(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Captain Amarinder Singh ने किया पार्टी बनाने का एलान, नाम से इसलिए नहीं उठाया पर्दा
Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आधिकारिक तौर पर पार्टी बनाने का एलान कर दिया है. अमरिंदर सिंह ने हालांकि अपनी पार्टी का नाम नहीं बताया है.
Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने एलान कर दिया है कि वह नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने हालांकि पार्टी का नाम और सिंबल बताने से इंकार किया. अमरिंदर सिंह का कहना है कि उनकी टीम इलेक्शन कमीशन के साथ बात कर रही है और वह जल्द ही अपनी नई पार्टी के नाम से पर्दा हटा देंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी. अमरिंदर सिंह ने कहा, ''हां, मैं पार्टी बनाने जा रहा हूं. लेकिन अभी मैं आपकी नाम नहीं बता सकता है. मेरे वकील इलेक्शन कमीशन के साथ नई पार्टी के नाम पर बात कर रहे हैं और मैं नहीं चाहता कि इस मामले में किसी तरह का विवाद खड़ा हो.''
Punjab News: आम आदमी पार्टी को लगा तगड़ा झटका, Baldev Singh की विधायकी इसलिए छिनी गई
इससे पहले अमरिंदर सिंह ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. अरमिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर उठ रहे सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने कहा, ''वो लोग सुरक्षा के मामलों में मेरा मजाक उड़ाते हैं. लेकिन जवान के तौर पर यह मेरी ट्रेनिंग का हिस्सा रहा है. मैं आर्मी में रहा हूं और मुझे सुरक्षा के बुनियादी मुद्दों की बेहतर समझ है.''
क्यों पेश किया है पेपर?
अमरिंदर सिंह ने इस दौरान अपने 4.5 साल के कार्यकाल का जिक्र भी किया. पूर्व सीएम ने कहा, ''मैं 4.5 साल तक सीएम रहा. मैं जो वादे किए थे वो पूरा करने की कोशिश की है. मैं पेपर पेश कर रहा हूं. आप पता लगा सकते हैं कि मैंने दो वादे किए थे वो पूरे हुए या नहीं.''
बता दें कि अमरिंदर सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू के साथ विवाद के चलते पिछले महीने सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. अमरिंदर सिंह ने पिछले हफ्ते कांग्रेस पार्टी को आधिकारिक तौर पर छोड़ने का एलान किया था. अमरिंदर सिंह ने साफ किया है कि वह बीजेपी के साथ मिलकर अगले साल पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
Amarinder Singh New Party: आज बदलेंगे 'झंडा' कैप्टन, कांग्रेस के साथ ऐसे कायम रह सकता है कनेक्शन