Amarinder Singh ने किसानों को दी बधाई, केंद्र सरकार से बाकी मांगों को मानने की अपील की
Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को तीन कृषि कानून रद्द होने पर बधाई दी है. अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से बाकी मांगों पर गौर करने की अपील की.
Punjab News: तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला बिल संसद में पास हो चुका है. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. अमरिंदर सिंह ने संसद में तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने वाले विधेयक के पारित होने के बाद किसानों को बधाई दी. इसके साथ ही अमरिंदर सिंह ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार किसानों की बाकी मांगें भी मान लेगी.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर किसानों को बधाई दी. उन्होंने कहा, ''हमारे सभी किसानों को बधाई क्योंकि केंद्र सरकार ने आज संसद के दोनों सदनों में तीनों कृषि कानूनों को औपचारिक रूप से निरस्त कर दिया है.''
तीन कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद किसान आंदोलन जारी है. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार उनकी बाकी मांगों पर भी गौर करे. अमरिंदर सिंह ने भी केंद्र सरकार से किसानों की बाकी मांगें मानने की अपील की है. उन्होंने कहा, ''मुझे विश्वास है कि सरकार सहानुभूतिपूर्वक किसानों की लंबित मांगों पर गौर करेगी.''
अमरिंदर सिंह ने शुरुआत से किया है समर्थन
बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार की ओर से तीन कृषि कानून लाए गए थे. इसके विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसानों ने आंदोलन शुरू किया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह शुरुआत से किसान आंदोलन के समर्थन में खड़े रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी.
19 नवंबर को पीएम मोदी ने एलान किया था कि वह तीनों कृषि कानूनों को वापस ले रहे हैं. संसद ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए पेश किए गए विधेयक को बिना चर्चा के पारित कर दिया.
Farmer Protest: गुरनाम सिंह चढूनी का एलान- जारी रहेगा आंदोलन, इन तीन मांगों को स्वीकार करे सरकार