क्या कांग्रेस में वापसी करेंगे Amarinder Singh? सोनिया गांधी से मिलने के दावों पर तोड़ी चुप्पी
Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस में वापसी के दावों पर चुप्पी तोड़ी है. कैप्टन का कहना है कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखने वाले हैं.
Punjab News: क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की कांग्रेस में वापसी होने जा रही है? क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे? पंजाब की सियासत ये चर्चा उस वक्त तेज हुए जब चन्नी सरकार से मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस में वापसी को लेकर दावा किया. लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस (Congress) में वापसी की संभावना को सिरे से नकार दिया है.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस में लौटने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पीछे मुड़कर देखने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. उन्होंने एक बयान में कहा कि यह दुर्भावनापूर्ण और शरारती कयास है जो प्रत्यक्ष तौर पर गलत इरादे से लगाए गए हैं.
सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार के एक मंत्री ने दावा किया था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और पार्टी में वापस आएंगे. इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस में वापसी की चर्चा तेज हो गई थी.
अमरिंदर सिंह को है रजिस्ट्रेशन का इंतजार
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि वह अगला चुनाव अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के बैनर तले ही लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपनी पार्टीपंजाब लोक कांग्रेस को रूप-रेखा प्रदान कर रहे हैं और रजिस्ट्रेशन का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस पार्टी ने सितंबर में पंजाब के सीएम पद से हटा दिया था. इस फैसले से नाराज होकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी और अलग पार्टी बना ली. कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी और अकाली दल छोड़ने वाले नेताओं के साथ मिलकर मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए नज़र आ सकते हैं.
Punjab News: सीएम चरणजीत चन्नी ने गड्ढे में गिरी गाय को बचाया, बोले- अच्छा हुआ बहनें तू बच गई