Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) अलग पार्टी बनाने का एलान करने के बाद नए तरह का गेम खेलते नज़र आ रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया है लेकिन साथ मिलकर चुनाव लड़ने का तरीका भी निकाल लिया है. अमरिंदर सिंह का कहना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में वह सीट शेयरिंग के फॉर्मूले से मैदान में उतरेंगे.


अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ तालमेल पर चुप्पी तोड़ी है. अमररिंदर सिंह ने कहा, ''मेरी नई पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं होगा. हम बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अपनाकर चुनाव लड़ेंगे.''


अमरिंदर सिंह ने पंजाब के दिग्गज नेता सुखदेव सिंह ढींडसा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का विकल्प भी खुला रखा है. अमरिंदर सिंह ने कहा, ''शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अपनाया जा सकता है.''


क्या अकाली दल भी आएगा साथ?


अमरिंदर सिंह ने हालांकि साफ किया है कि अभी तक उन्होंने बीजेपी और ढ़ींडसा से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कोई बात नहीं की है.  सुखदेव सिंह ढींडसा और रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने इस साल की शुरुआत में  शिरोमणि अकाली दल से बगावत करते हुए  शिरोमणि अकाली दल संयुक्त का गठन किया था. 


अमरिंदर शिरोमणि अकाली दल के साथ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला शेयर नहीं करेंगे. अमरिंदर सिंह की ओर से बताया गया है कि उनकी नई पार्टी का नाम और सिंबल फाइनल होने के बाद सीट शेयरिंग के मुद्दे पर विस्तार से बात की जाएगी.


Sidhu vs Captain: ट्विटर पर नवजोत सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच तीखी बहस, 'जयचंद' तक कहा