Aroosa Alam Book: पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की मित्र और पाकिस्तान (Pakistan) की डिफेंस जर्नलिस्ट अरूसा आलम (Aroosa Alam) अपनी जिंदगी पर किताब लिख रही हैं. सूत्रों के मुताबिक किताब के अभी तक 12 चैप्टर लिखे जा चुके हैं. पहले 12 चैप्टर में बचपन से लेकर शादी तक का जिक्र है. बताया जा रहा है कि किताब के अगले चैप्टर्स में अरूसा आलम पत्रकारिता में कैसे आईं और कौन-कौन सी बड़ी स्टोरी उन्होंने ब्रेक की, इन बातों का जिक्र होगा.
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि आगे के चैप्टर में हिंदुस्तान और पंजाब में आने की भी कहानी होगी. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह की दोस्ती पर भी चैप्टर लिखा जाएगा. अरूसा आलम ने अभी तक इस किताब का नाम फाइनल नहीं किया है. यहां आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरूसा आलम से कैप्टन अमरिंदर सिंह की पहली मुलाकात साल 2004 में पाकिस्तान दौरे के दौरान हुई थी.
प्रेस क्लब का उद्घाटन करने जालंधर आई थीं अरूसा
यह दोस्ती साल 2006 में जालंधर में मुलाकात के बाद और बढ़ती चली गई. तब अरूसा आलम जालंधर में पंजाब प्रेस क्लब के उद्घाटन समारोह में पत्रकारों के आमंत्रण पर यहां आई थीं.
ये भी पढ़ें- Punjab: कचरा प्रबंधन से जुड़ा मामला, NGT ने पंजाब पर लगाया 2000 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना
साल 2006 में ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अरूसा आलम के वीजा का अनुरोध किया और इसके बाद वह कई बार भारत आईं. यही नहीं अरूसा आलम साल 2010 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की किताब ‘द लास्ट सनसेट’ के विमोचन में भी भारत आई थीं. अरूसा आलम साल 2017 में जब कैप्टन अमरिंदर सिंह पजाब के मुख्यमंत्री बने थे तो शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वीवीआइपी सीट पर बैठी नजर आई थीं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी महारानी परनीत कौर भी उन्हें अच्छे से जानती हैं.
ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब पुलिस ने ISI से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, एके-56 और 90 जिंदा कारतूस सहित दो गिरफ्तार