Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी का दायरा बढ़ रहा है, 6 और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई
Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है. पार्टी ने 6 और जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में नज़र आ रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने अपनी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के 6 और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है.
पंजाब लोक कांग्रेस की ओर से बयान जारी करके 6 और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी गई है. बयान के मुताबिक, ''गुरदर्शन सिंह बरार को बरनाला, गुरचरन सिंह को फिरोजपुर, संदीप सिंह को फतेहगढ़ साहिब, गुलशन राय को होशियारपुर, सुखजिंद्र सिंह को मुकसर और अमजल अली को मलेरकोटला के जिलों की कमान दी जा रही है.''
पंजाब लोक कांग्रेस के महासचिन कमलदीप सिंह सैनी ने कहा कि 6 जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है. कमलदीप सिंह सैनी ने कहा है कि पंजाब लोक कांग्रेस की ओर से अब तक पंजाब के 10 जिलों में पार्टी अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है.
पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह
बता दें कि मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से चंडीगढ़ में एक बड़े प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस प्रोग्राम के दौरान दो बार के पूर्व सांसद अमरिक और अकाली दल की पूर्व विधायक ने पंजाब लोक कांग्रेस ज्वाइन की.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पंजाब लोक कांग्रेस बनाने का एलान किया. कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही एलान कर चुके हैं कि बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे.