कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को लताड़ा, Aroosa Alam को दोबारा बुलाएंगे इंडिया
Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अरूसा आलम को दोबारा इंडिया बुलाने का दावा किया है. अमरिंदर सिंह ने कांग्रेसी नेताओं पर जमकर हमला बोला.
Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम (Aroosa Alam) राज्य की सियासत में चर्चा का विषय बन गई थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने अरूसा आलम के नाम पर छिड़े विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी है. अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि वह अरूसा आलम को दोबारा इंडिया आने के लिए न्यौता जरूर देंगे.
अमरिंदर सिंह ने अरूसा आलम को अपना दोस्त बताया है. पूर्व सीएम ने कहा, ''अरूसा आलम मेरी दोस्त हैं. कांग्रेस ने पिछले 10 साल से तो अरूसा आलम के नाम पर सवाल खड़े नहीं किए. अरूसा आलम पिछले 17 सालों से इंडिया आ रही थीं.''
कैप्टन अमरिंदर ने दावा किया की वो अरूसा को दोबारा इंडिया जरूर बुलाएंगे. उन्होंने कहा, ''अरूसा मेरी दोस्त हैं और मैं वीजा खुलने का इंतजार कर रहा हूं. जैसे ही वीजा खुलता है मैं अरूसा आलम को दोबारा इंडिया जरूर बुलाउंगा.''
अरूसा आलम भी तोड़ चुकी हैं चुप्पी
पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं ने कैप्टन अरमिंदर सिंह पर अरूसा आलम का नाम लेकर हमला बोला था. अरूसा आलम ने कांग्रेसी नेताओं के हमलों से आहत होने का दावा किया था. अरूसा आलम ने कहा है कि वह इंडिया अब वापस कभी नहीं आना चाहती हैं.
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस ने सितंबर में पंजाब के सीएम पद से हटा दिया था. कैप्टन अरमिंदर सिंह अब कांग्रेस से आगे बढ़ चुके हैं और वह बीजेपी के साथ गठबंधन करने का विकल्प तलाश रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह का दावा है कि पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी के बीच जल्द ही समझौता हो जाएगा.
नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी ने की राहुल गांधी से मुलाकात, ऐसे काम करने की हिदायत मिली