Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया. 7 पन्ने के अपने लेटर में अमरिंदर सिंह उन बातों का भी जिक्र किया जिन पर सीएम रहते हुए वो एक्शन नहीं ले पाए. अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के कई विधायक रेत माफियों के साथ मिले हुए हैं.
अमरिंदर को इन विधायकों को एक्शन नहीं लेने का अफसोस है. अमरिंदर सिंह ने कहा, ''मेरे पास कांग्रेस विधायकों के रेत माफियों के साथ मिले होने की पूरी रिपोर्ट थी. मुझे अफसोस रहेगा है कि मैं सीएम रहते इन पर एक्शन नहीं ले पाया. लेकिन अब मैं चुप नहीं रहने वाला हूं.''
अमरिंदर ने इन विधायकों पर एक्शन नहीं लेने की वजह भी बताई. पूर्व सीएम ने कहा, ''मैंने पार्टी को ऊपर रखने की कोशिश की. अगर मैं उन विधायकों पर एक्शन लेता तो पार्टी को नुकसान पहुंचता. पार्टी को बचाने के लिए मैं कड़ा कदम नहीं उठा पाया. पर अब मैं उस स्थिति से बाहर निकल चुका हूं.''
क्यों बढ़ सकती हैं कांग्रेस की मुश्किलें?
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने भी कांग्रेस विधायकों के रेत माफियों से जुड़े होने को लेकर रिपोर्ट की थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मांझा और मालवा क्षेत्र के कम से कम 30 कांग्रेस विधायकों के रेत माफियों के साथ संबंध हैं.
अमरिंदर सिंह के इस आरोप से पहले से ही परेशानी का सामना कर रही कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. अगर अमरिंदर के आरोप सही साबित होते हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बन सकता है.