Punjab News: किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के सुर बदलते हुए नज़र आ रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि एमएसपी (MSP) गारंटी कानून नहीं बनाया जा सकता है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि हर साल लागत बढ़ती ही जा रही है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एमएसपी गारंटी कानून का समर्थन नहीं किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून नहीं बनाया जा सकता है. इसे लागू करने का मतलब है कि आपको संसद में बिल पास करना होगा. यह इसे लागू करने का तरीका नहीं हो सकता.''
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एमएसपी गारंटी कानून का समर्थन नहीं करने की वजह भी बताई है. पूर्व सीएम ने कहा, ''हर साल खेती पर लागत बढ़ती जा रही है. इसलिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को लेकर इस तरह कानून नहीं बनाया जा सकता है.''
एमएसपी के समर्थन में रहे हैं अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह हालांकि पहले किसानों की मांगों का समर्थन करते रहे हैं. सितंबर में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार एमएसपी गारंटी कानून बनाती है तो उन्हें बेहद खुशी होगी.
इससे पहले हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह तीन कृषि कानूनों के खिलाफ खुलकर बोलते रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून वापस लेने के फैसले का स्वागत किया था. इतना ही नहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह तीन कृषि कानून वापस होने के बाद बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का विकल्प भी तलाश रहे हैं.
Kartarpur Gurdwara में पाकिस्तानी मॉडल के फोटोशूट पर भारत ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया