Amrinder Singh on Bikram Majithia: एफआईआर के बाद मजीठिया को मिला कैप्टन का समर्थन, जानिए क्या कहा
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिरोमणि अकाली दल के जेनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह मजीठिया पर गलत केस रजिस्ट्रड किया गया है.
Amrinder Singh on Bikarm Majithia Drug Case: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया पर ड्रग केस में मामला दर्ज होने के बाद बड़ा बयान दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिरोमणि अकाली दल के जेनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह मजीठिया पर गलत केस रजिस्ट्रड किया गया है. उन्होंने कहा कि मै इस केस को अच्छी तरह से जानता हूं. इस केस की जांच रिपोर्ट पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट के पास सिल थी. इस केस को फिर से सिर्फ राजनीतिक बदले के लिए निकाला गया है. यहां सिस्टम पूरी तरह से गलत है.
पंजाब पुलिस ने दर्ज किया था मामला
पंजाब पुलिस ने सिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग केस में लेनदेन को लेकर मामला दर्ज किया है. पंजाब पुलिस के अनुसार अकाली दल के जनरल सेक्रेटरी विक्रम मजीठिया पर सास नगर पुलिस स्टेशन में ड्रग केस में जुड़े रहने को ल कर मामला दर्ज किया गया है. पंजाब पुलिस ने उनपर सेक्शन 25/27अ/29 नार्कोटिक ड्रग और साइकोट्रॉपिक सब्सटांस एक्ट के आधार पर अपनी रोप्ट स्पेशल टास्क फोर्स को सौंपी है.
सात साल बाद ड्रग्स केस की फाइल खुली
पंजाब चुनाव से पहले वहां की सियासत में बड़ा धमाका हुआ है. वहां सात साल बाद उस ड्रग्स केस की फाइल खुल गई है, जिसमें अकाली नेता और पूर्व मंत्री विक्रम मजीठिया का नाम है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मोहाली के स्टेट क्राइम सेल में केस दर्ज किया गया है. विक्रम मजीठिया के खिलाफ जांच के लिए नवजोत सिंह सिद्धू लगातार सीएम चन्नी पर दबाव बनाए हुए थे. अब इस केस की जांच एसआईटी करेगी.
यह भी पढ़ें: