Punjab News: पंजाब के अमृतसर में अजनाला थाना में वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह समेत उसके 5 साथियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़ित वरिंदर सिंह का कहना है कि उसने अमृतपाल के खिलाफ फेसबुक पर कुछ पोस्ट डाली थी. जिसके बाद अमृतपाल के कुछ साथी उसे उठाकर एक सुनसान जगह ले गए और वहां उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. 


अमृतपाल पर साथियों के साथ मारपीट का आरोप


रूपनगर जिले की तहसील चमकौर साहिब के रहने वाले पीड़ित वरिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अमृतपाल के खिलाफ फेसबुक पर डाली गई पोस्ट के बाद उसका कई दिनों से अमृपाल से विवाद चल रहा था. बीते दिनों वो अमृतसर आया था तो अमृपाल उससे बातचीत करना चाहता था. जिसके बाद उन्होंने अजनाला में आकर बातचीत करने के लिए कहा. पीड़ित वरिंदर सिंह सिंह कहा कि जैसे ही वो खाना खाकर रात को घर से बाहर निकले अचानक एक कार उनके पास आकर रूकी. कार में सवार युवकों ने उनका अपहरण कर लिया और जंडियाला गुरु के पास किसी खाली जगह पर ले गए. अमृतपाल सिंह वहा पहले से मौजूद था. अमृतपाल पर पहले उससे मारपीट की फिर अपने साथियों को मारपीट के लिए उकसाया. करीब दो घंटे तक अलग-अलग लोग उससे मारपीट करते रहे. 


परिवार को मारने की दी धमकी


पीड़ित वरिंदर सिंह ने आगे अपनी शिकायत में बताया कि अमृतपाल सिंह उसे दीप सिद्धू के भाई मनदीप सिंह, पलविंदर सिंह तलवाड़ा और बाबा बख्शीश सिंह का नाम लेकर वीडियो बनाने के लिए कह रहा था. पीड़ित ने कहा जब उसने वीडियो बनाने के लिए मना किया तो उससे मारपीट की गई. वही उसे छोड़ने से पहले धमकी दी गई कि अगर वो मारपीट के बारे में किसी से कुछ बताएगा तो परिवार को जान से मार देगा. पीड़ित वरिंदर सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.  


यह भी पढ़ें: Haryana Budget 2023: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 23 फरवरी को पेश करेंगे बजट, 24 फरवरी से 16 मार्च तक सत्र का रहेगा अवकाश