Punjab News: SDM को धमकी देने वाले कांग्रेस विधायक पर दर्ज हुई FIR, नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP को घेरा
भोलाथ के SDM ने कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. खैरा ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह पंजाब के मुख्यमंत्री के मन में मेरे खिलाफ घृणा और द्वेष का परिणाम है.
Punjab News: पंजाब में कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal Singh Khaira) के खिलाफ गुरुवार को आपराधिक धमकी देने और लोक सेवक के काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. कपूरथला जिले में भोलाथ के उप-मंडल अधिकारी (SDM) की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. भोलाथ से विधायक खैरा ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया और आरोप लगाया कि यह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के मन में मेरे खिलाफ घृणा और द्वेष का परिणाम है.
SDM ने सीएम को दी थी शिकायत
एसडीएम संजीव शर्मा ने 29 मार्च को मुख्यमंत्री को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि खैरा द्वारा उन्हें अपमानित और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. जिससे वो मानसिक तनाव में हैं. एसडीएम की तरफ से कहा गया कि खैरा पहले भी उन्हें कई बार धमका चुके हैं. 29 मार्च को भी खैरा ने अपने समर्थकों के बीच उन्हें धमकियां दी. उन्हें सरेआम बेइज्जत किया गया. बंधक बनाकर दफ्तर में अपने समर्थकों को लाकर तालाबंदी की गई. एसडीएम संजीव शर्मा का कहना है कि जनता दंवारा चुने गए प्रतिनिधि का वो पूरी तरफ सम्मान करते हैं, लेकिन एक जनप्रतिनिधि को इस तरह का रवैया शोभा नहीं देता. एसडीएम ने कहा कि उसके साथ कई बार बदतमीजी भी की जा चुकी है. एसडीएम की शिकायत के बाद खैरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
खैरा के समर्थन में उतरे नवजोत सिद्धू
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने विधायक सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पंजाब सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा है. सिद्धू ने लिखा कि लोकतंत्र में स्वस्थ विपक्ष के लिए बोलने की आजादी और विरोध का अधिकार जरूरी है..तानाशाही तरीकों का सहारा लेना और विरोध करने वालों की आवाज को दबाने के लिए डराना-धमकाना एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करना…….. के खिलाफ कार्रवाई, खराब गेहूं के नुकसान के लिए किसानों की मुआवजे की मांगों के लिए आवाज उठाने के लिए??
In a democracy freedom of speech and right to protest are essential for a healthy opposition… @AamAadmiParty resorting to dictatorial methods and using intimidation as a tool to suppress the voice of those who oppose them…….. Action against @SukhpalKhaira for raising his…
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 27, 2023
यह भी पढ़ें: Ram Rahim: राम रहीम फिर आएगा जेल से बाहर, 29 अप्रैल को मिल सकती है पैरोल, इसी दिन डेरा का स्थापना दिवस