CBI Raid At 30 Places In Punjab: पंजाब में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के कार्यालयों के साथ-साथ निजी अधिकारियों, चावल मिल मालिकों और अनाज व्यापारियों के ठिकानों पर की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीमों ने मंगलवार सुबह पंजाब के राजपुरा, पटियाला, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, सोनाम, मोगा, फिरोजपुर, लुधियाना और संगरूर सहित 30 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है.


यह कार्रवाई फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के कार्यालयों, उच्चाधिकारियों, गोदामों के अलावा प्राइवेट शैलरों और अनाज व्यापारियों के यहां की गई है. उच्चाधिकारियों, गोदामों के अलावा प्राइवेट शैलरों और अनाज व्यापारियों के यहां की गई है. सीबीआई इस दौरान सभी खरीद फरोख्त संबंधी कागजों की जांच में जुटी हुई है.


अधिकारियों पर हैं रिश्वत लेकर भुगतान करने के आरोप 


रिश्वत लेकर भुगतान करने के आरोप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीनियर अधिकारियों के खिलाफ है. इसमें आरोप है कि एफसीआई के अधिकारियों ने भारी रिश्वत लेकर शैलर मालिकों और अनाज व्यापारियों को पेमेंट की है. यह खबर सूत्रों के मुताबिक है, लेकिन जब एफसीआई पटियाला में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उनकी तरफ से इस बात पर हामी नहीं भरी. वहीं किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की.


सीबीआई ने क्या कहा?


सीबीआई ने आरोप लगाया है, ''एफसीआई के अधिकारियों की ओर से अनाज के भंडारण के दौरान एफसीआई डिपो में उतारे जाने वाले प्रति ट्रक के आधार पर रिश्वत की राशि एकत्र की जाती थी. इसके बाद यह रिश्वत राशि एफसीआई के अलग-अलग अधिकारियों को वितरित की जाती थी. अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने एफसीआई के कार्यकारी निदेशक सुदीप सिंह, अधिकारियों, चावल मिल मालिकों और बिचौलियों समेत कुल 74 आरोपियों को प्राथमिकी में नामजद किया है, जो कथित रूप से भ्रष्ट आचरण में लिप्त थे. 


पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियी जांच के दायरे में


एफसीआई को आउटसोर्स किए गए 'बेनामी' गोदामों को चलाने में पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है. अधिकारियों ने कहा कि 74 आरोपियों में से 34 सेवारत, तीन सेवानिवृत्त अधिकारी, 17 आम व्यक्ति और 20 संस्थाएं शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- Punjab Budget: 10 मार्च को पेश होगा पंजाब का बजट, CM भगवंत मान ने किया एलान