CBSE 10th and 12th Board Exam 2023 : पंजाब में आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है. 10वीं और 12वीं कक्षा की ये बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 5 अप्रैल तक चलने वाली है. देशभर में चलने वाली बोर्ड परीक्षाओं में इस साल 38 लाख 83 हजार 710 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी.
सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, इस साल 38 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें से 21 लाख 86 हजार 940 छात्र 10वीं की परीक्षा देंगे. जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 16 लाख 96 हजार 770 छात्र शामिल होंगे. सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए देश-विदेश में 7 हजार 250 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं की परीक्षा 16 दिन में खत्म होगी. जबकि 12वीं की परीक्षा में 36 दिन लगेंगे.
इतने विषयों की होगी परीक्षा
नोटिस के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षा 76 विषयों के लिए और 12वीं कक्षा की परीक्षा कुल 115 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने बताया कि 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 7240 केंद्र बनाए गए हैं. जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 6759 केंद्र बनाए गए हैं. छात्रों की अलग संख्या की बात करें तो 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कुल 12 लाख 47 हजार 364 लड़के और 9 लाख 38 हजार 566 लड़कियां शामिल होंगी. जबकि 12वीं की परीक्षा में 9 लाख 51 हजार 332 लड़के और 7 लाख 45 हजार 433 लड़कियां शामिल होंगी. इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे, जिनकी कक्षा 10 के लिए 10 और कक्षा 12 के लिए 05 अंक हैं.
केंद्रों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है
बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि परीक्षा केंद्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी केंद्रों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. छात्र बिना तनाव के परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और अच्छी तैयारी कर सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने टाइम टेबल तैयार किया है.
यह भी पढ़ें: Honeypreet Viral Video: राम रहीम के साथ वायरल हुआ हनीप्रीत का ये वीडियो, कहा- 'किस तरह करूं शुक्रिया...'