Amritpal Singh Arrest Operation: भगोड़े अमृतपाल की तलाश में पीलीभीत के गुरुद्वारे में पहुंची पंजाब STF , सीसीटीवी फुटेज मिले गायब
Waris Punjab De: वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस पीलीभीत के मोहनापुर गुरुद्वारा पहुंची. गुरुद्वारे की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो 16 में से 4 कैमरे बंद पाए गए.
Amritpal Singh Arrest Operation: भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस लगभग पिछले 16 दिनों से जुड़ी हुई है. इसी बीच उत्तरप्रदेश का पीलीभीत का मोहनापुर गुरुद्वारा अब पुलिस की नजर में है. दरअसल, मोहनापुर गुरुद्वारे के सेवादार जोगा सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को शक था कि अमृतपाल पर कहीं गुरुद्वारे में तो नहीं रुका. शक के आधार पर जब पंजाब पुलिस की एसटीएफ टीम गुरुद्वारे पहुंची तो वहां के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, इस दौरान 16 में से 4 कमरे बंद पाए गए और सीसीटीवी रिकार्डिंग से भी छेड़छाड़ की बात पता चली.
गुरुद्वारे के सीसीटीवी फुटेज गायब
अमृताल के मोबाइल की लोकेशन कुछ समय पहले लखीमपुर-पीलीभीत सीमा पर दिखाई दी थी. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों अमृतपाल के यूपी में छुपे होने का भी शक जताया था. 28 मार्च को फगवाड़ा में एक लावारिस गाड़ी मिलने के बाद 30 मार्च को लुधियाना से गुरुद्वारे के कारसेवक जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस टीम ने मोहनापुर गुरुद्वारे की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पाया कि 26 मार्च से रिकॉर्डिंग फिर से शुरू की गई थी. उस तारीख के बाद रिकॉर्ड हुए फुटेज में उत्तराखंड नंबर प्लेट की गाड़ी और पीलीभीत के बाधपुरा गुरुद्वारे के प्रमुख जत्थेदार मोहन सिंह पर नाम पर रजिस्टर्ड गाड़ी भी गुरुद्वारा परिसर में दिखाई दी थी.
मेरठ में भी दिखाई दिया अमृतपाल
वही आपको बता दें कि वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह मेरठ के बेगमपुल पर टेंपो से जाता हुआ दिखाई दिया था. सूचना मिलते के बाद पंजाब पुलिस ने मेरठ में डेरा जमा लिया. बताया जा रहा है कि अमृतपाल मेरठ से दौराला जाने वाले टेंपो में बैठा था. इस बारे में टेंपो चालक से भी पूछताछ की गई. टेंपो चालक ने इस बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया, उसका कहना था कि रोजाना उसके टेंपो में सैंकड़ों लोग सफर करते है ऐसे में हर किसी का चेहरा याद नहीं रहता.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस में तेज हुई राजनीतिक अटकलें, नवजोत सिंह सिद्धू को नई जिम्मेदारी को लेकर चर्चा