Haryana News: प्रदेशभर में आज डेरा सच्चा सौदा का महा सफाई अभियान चलाया गया. हजारों लोगों ने हाथ में झाड़ू लेकर सफाई की. संगत के इस सफाई अभियान में झज्जर जिले के पूर्व प्रत्याशी एवं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश के साथ- साथ मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल भी दिखाई दिए. इतना ही नहीं शहर के नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी भी इस अभियान का हिस्सा बने. यह पहली बार नहीं है जब डेरे से जुड़े कार्यक्रमों में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेता शामिल हो रहे हैं.


बीजेपी के कई बड़े नेता बन चुके है डेरे के कार्यक्रमों का हिस्सा


इससे पहले भी कई बार प्रदेश भर के कई बड़े नेता डेरे के कार्यक्रमों का हिस्सा बन चुके हैं. इतना ही नहीं कई बड़े नेता तो गुरमीत राम रहीम के सामने नतमस्तक भी होते दिखाई दे चुके हैं. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आए हुए हैं. डेरे से जुड़ी संगत इसलिए खुशियां मना रही है. डेरा सच्चा सौदा के इस महा सफाई अभियान में ना सिर्फ झज्जर की, बल्कि प्रदेशभर से संगत यहां पहुंची. साथ ही पंजाब और राजस्थान के अनुयाई भी इस महा सफाई अभियान का हिस्सा बने.


राम रहीम के अनुयायी मना रहे है खुशियां


डेरा संगत से जब इस सफाई अभियान के संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गुरमीत राम रहीम जेल से पैरोल पर बाहर आए हैं इसलिए वे सब खुशियां मना रहे हैं और बाबा के आदेश पर ही प्रदेश भर में आज सफाई अभियान चलाकर गंदगी साफ की गई है. अनुयायियों का कहना है कि वे बाबा के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं. बाबा ने उन्हें संदेश दिया है कि सबका भला करो, किसी को बुरा मत करो, सब से प्रेम करो और सब की सहायता करो. इसी रास्ते पर चलने के लिए अनुयाई बाबा से शक्ति भी मांग रहे हैं. 


राम रहीम को दी गई है 40 दिन की पैरोल 
हम आपको बता दें कि रोहतक की सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम अपनी सजा काट रहे हैं. मगर 25 जनवरी को पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने पैरोल की अर्जी दाखिल की थी. जिसे मंजूर किया गया और गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दी गई है. पैरोल के दौरान गुरमीत राम रहीम उत्तर प्रदेश के बनवारा आश्रम में रहेंगे. बागपत के बनवारा आश्रम पहुंचते ही गुरमीत राम रहीम ने अनुयायियों के लिए एक वीडियो भी जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि वे यूपी पहुंच चुके हैं. इस बार हमें आपकी सेवा का मौका मिल रहा है. आप अपने अपने घरों में रहिए वहीं से दर्शन कीजिए. मुझे बहुत खुशी है कि शाह सतनाम महाराज जी के अवतार दिवस पर श्रद्धालुओं से मिलने का मौका मिल रहा है. संगत ने शहर के मेन चौक, चौराहों, गलियों में सफाई की. जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर को भी देखते ही देखते पूरी तरह से साफ कर दिया. हालांकि झज्जर में डेरा सच्चा सौदा के इस महा सफाई अभियान में बीजेपी नेता और नगर परिषद के चेयरमैन भी संगत के साथ नजर आए.


यह भी पढ़ें: Punjab: मोहल्ला क्लीनिक के प्रचार पर करोड़ो खर्च का आइडिया अधिकारी को नहीं आया रास, सवाल पूछे तो हुआ तबादला