Gurugram Metro Expansion: अब गुरुग्राम की ओल्ड सिटी तक पहुंचेगी मेट्रो, प्रॉजेक्ट को मिली मंजूरी, यहां बनेंगे मेट्रो स्टेशन
गुरुग्राम की ओल्ड सिटी के लिए मेट्रो प्रॉजेक्ट को मंजूरी मिल गई है. इससे अब कई एरिया में प्रॉपर्टी में बूम आएगा. यह असर मेट्रो का काम शुरू होने के बाद दिखेगा.
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम की ओल्ड सिटी में अब मेट्रो का इंतजार खत्म होने वाला है. जो प्रॉजेक्ट कई सालों से अटका हुआ था उसे अब केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. ओल्ड सिटी के के अधिकतर एरिया में अब मेट्रो दौड़ती दिखाई देगी. जिससे सवा लाख से ज्यादा राइडरशिप हर दिन की होने का दावा किया जा रहा है. हजारों लोगों को अब अपने घर के नजदीक से मेट्रो की सुविधा मिल पाएगी. इस पूरे प्रोजेक्ट को 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस एलिवेटेड प्रॉजेक्ट में 5,452 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
5 मेट्रो स्टेशन से बढ़कर हो जाएंगे 30
अभी गुरुग्राम में 5 मेट्रो स्टेशन हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत अब 25 और मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. सेक्टर 39,45, 46,47, 48, 10, 37, 9,7, 4,5,3, 23ए, 22 में मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है. इसके अलावा साइबर पार्क, टेक्नोलॉजी पार्क, उद्योग विहार 6, गांव बसई, अशोक विहार, कृष्णा चौक, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, उद्योग विहार 5, साइबर सिटी में भी मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए गए है. वहीं अब सिर्फ हुडा सिटी सेंटर, , इफ्को चौक, एमजी रोड, सिकंदरपुर और गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन गुरुग्राम में है.
रेलवे स्टेशन के पास नहीं है मेट्रो स्टेशन
गुरुग्राम ओल्ड सिटी के लिए मेट्रो प्रॉजेक्ट को पिछले सप्ताह ही प्रदेश सरकार ने मंजूरी दी थी. जिस रूट को मंजूरी मिली है. उसमें रेलवे स्टेशन के पास कोई मेट्रो स्टेशन नहीं है. बल्कि प्रकाशपुरी चौक सेक्टर 5 के निकट से पालम विहार की ओर मेट्रो स्टेशन है जो रेलवे स्टेशन से एक एक किलोमीटर की दूरी पर है.
रोजाना 1 लाख से ज्यादा होगी राइडरशिप
अभी गुरुग्राम में 5 मेट्रो स्टेशन के होने से रोजाना 40 से 45 हजार लोग रोजाना सफर करते है. जब ओल्ड सिटी में मेट्रो आने के बाद सवा लाख से अधिक राइडरशिप होने का अनुमान है. अधिकतर एरिया में मेट्रो स्टेशन वॉकिंग डिस्टेंस पर होगा.