Punjab News: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के पांच बीजेपी नेताओं पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. सभी नेताओं को वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. जानकारी के मुताबिक ये पांचों नेता हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद अमरीक सिंह अलीवाल, पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार, पूर्व विधायक हरचंद कौर, पूर्व विधायक प्रेम मित्तल और कमलदीप सैनी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इन सभी को वाई कैटेगरी के तहत सीआरपीएफ के जवानों का कवर दिया जाएगा.


सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इन पांचों नेताओं पर खतरे को लेकर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने सभी को सुरक्षा देने का फैसला लिया. गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर लिया था. ये पांचों नेता भी कैप्टन के साथ ही बीजेपी में शामिल हुए थे.


Punjab: पंजाब पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, हथियार-कैश बरामद


पार्टी समेत बीजेपी में शामिल हो गए थे कैप्टन
पंजाब  के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) बीते महीनें अपनी पार्टी समेत भारतीय जनता पार्टी  में शामिल हो गए. पिछले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस से अलग हो गए थे और पंजाब लोक कांग्रेस (PLC)नाम से अपनी अलग राजनीतिक पार्टी का गठन किया था. कैप्टन के नाम से मशहूर अमरिंदर सिंह 2002 से 2007 तक और मार्च 2017 से सितंबर 2021 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं.


बाद में उन्हें सीएम पद से हटा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और बाद में पीएलसी का गठन किया. पंजाब की राजनीति में अमरिंदर सिंह का कद बड़ा माना जाता है. वह दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी. वह अपनी सीट भी हार गए थे. वह पटियाला के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं.


Punjab News: सनी देओल का पठानकोट में विरोध, गुमशुदा की तलाश का पोस्टर लगा कर लोग बोले- जीतने के बाद से नहीं आए गुरदासपुर