Haryana News:  केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. कई फसलों पर एमएसपी में इजाफा किया गया है. वित्त वर्ष 2023-24 की खरीफ की फसलों के लिए ये बढ़ोतरी की गई है. जिसको लेकर बीजेपी के नेता अब पीएम मोदी का धन्यवाद कर रहे है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि साल में 2 बार केंद्र सरकार की ओर से रबी की फसलों की अलग और खरीफ की फसलों की अलग से MSP बढ़ाई जाती है. इस बार जो MSP बढ़ाई गई है,  इसके लिए मैं पीएम मोदी और कृषि विभाग को धन्यवाद करता हूं. किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए यह कदम उठाया गया है.


कैप्टन ने किसानों को दी बधाई
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी खरीफ की फसलों पर एमएसपी की बढ़ोतरी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- खरीफ फसलों के एमएसपी में ऐतिहासिक वृद्धि पर हमारे सभी अन्नदाताओं को बधाई. पीएम मोदी के नेतृतव वाली केंद्र सरकार आज धान की दर 2,040 रुपये से बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने के साथ कई फसलों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जबकि मूंग दाल की कीमत में सबसे अधिक वृद्धि की जा रही है, जिसके लिए एमएसपी को 7,755 रुपये से बढ़ाकर 8,558 रुपये कर दिया गया है. क्विंटल.


धान के MSP में 143 रुपये की बढ़ोतरी
आपको बता दें कि खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में जो बढ़ोतरी की गई है. उसके अनुसार अब धान के एमएसपी में अब 143 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा मूंग दाल, मूंगफली और तिल में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है. इसी तरह मूंग के एमएसपी में 10.4 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. सोयाबीन में 4,600 रुपये प्रति क्विंटल, तिल में 8,635 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: ‘पिता ने नहीं मां ने की थी दो शादियां’, सीएम मान के बयान पर नवजोत सिंह सिद्धू का पलटवार