Punjab News: AAP सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं से संतुष्ट है केंद्र सरकार, दिल्ली से आई टीम ने की सराहना
Punjab Health News: केंद्र सरकार की इस टीम ने पाया कि ज्यादातर स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार नियोजन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. जिला अस्पतालों में फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर का अभ्यास किया जा रहा है.
![Punjab News: AAP सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं से संतुष्ट है केंद्र सरकार, दिल्ली से आई टीम ने की सराहना Central government is satisfied with the health services of AAP Punjab government team from Delhi praised Punjab News: AAP सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं से संतुष्ट है केंद्र सरकार, दिल्ली से आई टीम ने की सराहना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/f37090a92d94eb33699822fc25f16b021666104125263375_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार की लोगों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार नेलोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कई पहल की है. केंद्र सरकार अलग-अलग तरीके से राज्यों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की प्रगति की निगरानी करती है. केंद्र सरकार ने पंजाब में गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं के लिए उसकी सराहना की है.
कहां से आई थी टीम
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के उपनिदेशक डॉक्टर ए रघु के नेतृत्व एक 16 सदस्यीय टीम ने चार से 11 नवंबर तक राज्य का दौरा किया था. इस टीम ने फिरोजपुर और रूपनगर जिले का दौरा किया था. पंजाब सरकार की ओर से की जा रही पहलों पर इस टीम ने पूरी संतुष्टी जताई थी. टीम ने कहा था कि राज्य में अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव हो रहे हैं. टीम ने पाया था कि राज्य में गर्भवती महिलाओं को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मानक खुराक मुहैया कराई जा रही है. दौरे में पता चला था कि ज्यादातर महिलाओं को डीबीटी के द्वारा जीएसवाई की अदायगी की गई है.
पंजाब के अस्पतालों का हाल
केंद्र सरकार की इस टीम ने पाया कि ज्यादातर स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार नियोजन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. जिला अस्पतालों में फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर का अभ्यास किया जा रहा है. जिला अस्पतालों में ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर बनाए गए हैं. बच्चों को मुफ्त सेवाएं दी जा रही हैं. दौरे पर टीम को यह भी पता चला कि टीकाकरण सेवाएं आऊटरीच कैंप्स (ममता दिवस) के जरिए द्वारा और एससी-एचडब्ल्यूसी स्तर तक सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर उपलब्ध हैं. आशावर्कर माताओं और बच्चों को टीकाकरण के लिए सेशन साईटों पर ले जाती हैं. इस दौरान ज्यादातर माताएं टीकाकरण सेवाओं के बारे में जानती थीं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)