Chandigarh News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए एक सुखद खबर सामने आई है. अब उन्हें ई-केवाईसी कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. संबंधित कार्यालयों में बिना गए ही अब वो अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा इस पूरी प्रक्रिया आसान बनाते हुए पीएम किसान मोबाइल एप लांच किया है. इस एप के माध्यम से अब किसान घर बैठे ही ई-केवाईसी का काम पूरा कर सकते है. इसके लिए किसानों के ओटीपी या फिंगरप्रिंट की भी जरूरत नहीं होगी.
नए एप से किसानों मिलेगा फायदा
इस नए एप में फेस आथेंटिकेशन फीचर की मदद से ई-केवाईसी ऑटोमेटिक हो जाएगा. यहीं नहीं इसकी मदद से 100 अन्य किसानों का भी ई-केवाईसी किया जा सकेगा. इस नए एप का उपयोग करना बहुत ही आसान है. इसकी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप के माध्यम से किसानों को योजनाओं और पीएम किसान खातों से संबंधित जानकारी भी मिल जाएगी. इस एप के माध्यम से फिंगरप्रिंट और वन-टाइम पासवर्ड की जरूरत भी नहीं है.
3 लाख किसानों ने किया सफलतापूर्वक केवाईसी
आपको बता दें कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, कृषि सचिव मनोज आहूजा, अतिरिक्त सचिव प्रमोद कुमार मेहरदा ने इस नए एप के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त सचिव प्रमोद कुमार मेहरदा ने कहा कि पीएम-किसान योजना मोबाइल ऐप पर चेहरे के प्रमाणीकरण के माध्यम से ई-केवाईसी करने वाला पहला सरकारी कार्यक्रम है. इससे उन बुजुर्गों को विशेष रूप से फायदा होने वाला है जिनके मोबाइल नंबर उनके आधार कार्ड से नहीं जुड़े है. मेहरदा ने बताया कि इस एप का परीक्षण इस साल 21 मार्च से चल रहा है. तब से अब तक करीब 3 लाख किसानों ने इस एप के माध्यम से सफलतापूर्वक अपना केवाईसी किया है. अब आगे भी किसानों को इस एप का फायदा मिलने वाला है.