Punjab News: केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को बड़ा झटका दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने पंजाब को दिए जाने वाले लोन में भारी कटौती की है. पंजाब सरकारी की केंद्र से लिए जाने वाले लोन की सीमा सालाना 39 हजार करोड़ रुपए होती थी. जिसे अब 21 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है. यानि केंद्र सरकार ने पंजाब के क्रेडिट लिमिट में 18 हजार करोड़ रुपए की कमी कर दी है. यानि आने वाले समय में अब आर्थिक मोर्चें पर पंजाब सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाली है.  


पंजाब पर पहले से कई करोड़ का कर्ज
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के क्रेडिट लिमिट को कम किए जाने को लेकर अभी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का तो फिलहाल कोई बयान नहीं आया है. लेकिन पंजाब पर पहले से सैंकड़ों करोड़ का कर्ज है. जिसे अक्सर पंजाब सरकार द्वारा चुकाने की बात की जाती रही है. सीएम भगवंत मान कई बार कह भी चुके हैं कि पिछली सरकारों की वजह से पंजाब कर्ज के नीचे दबा हुआ है. सीएम मान कई बार कर्ज उतारने की बात करते रहे है और कई बार केंद्र सरकार से कर्ज मांगा भी जा चुका है. सूत्रों की माने तो केंद्र द्वारा लोन में कटौती को लेकर अभी पंजाब सरकार सोच विचार कर रणनीति बना रही है. 


‘पंजाब विरोधी फैसले ले रही केंद्र सरकार’
ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का कहना है कि केंद्र सरकार लगातार पंजाब विरोधी फैसले ले रही है. पंजाब के पहले आरडीएफ के 3 हजार करोड़ रुपए रोके गए और अब लोन की लिमिट घटा दी है. लेकिन इनके सबके बावजूद पंजाब के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. आपको बता दें कि रूरल डेवलपमेंट फंड के करीब 3 हजार करोड़ रुपए पहले से रुके हुए है. जिसके लिए उनकी तरफ से कई बार केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिखी जा चुकी है. 


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: सोनीपत में महापंचायत आज, 4 एकड़ में लगा पंडाल, पहलवानों के समर्थन में लिया जाएगा बड़ा फैसला?