(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Politics: ‘पंजाब की दुर्दशा का कारण बनी AAP, भ्रष्टाचार में कांग्रेस का भी तोड़ा रिकॉर्ड', केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना
Jalandhar Bypoll: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जालंधर में पंजाब सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा- 'कांग्रेस ने 5 साल में जो भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाए उसे AAP ने एक साल में ही तोड़ दिया.'
Punjab News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बुधवार को जालंधर पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आम आदमी पार्टी को पंजाब की दुर्दशा का कारण बताया. उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान को घेरते हुए कहा कि उन्होंने नशा कारोबार को खत्म करने के लिए बड़ी-बड़ी बातें की थी, लेकिन आज नशा कारोबार तेजी से फल-खूल रहा है. पंजाब में दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने लूट मचा रखी है.
‘मंत्री के अश्लील वीडियो पर भी बोले ठाकुर’
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने विधायकों और मंत्रियों को लूट की खुली छूट दी हुई है. ये आम आदमी पार्टी नहीं वसूली पार्टी है. वहीं मंत्री के अश्लील वीडियो को ठाकुर ने शर्मनाक बताया. ठाकुर ने कहा आप के मंत्रियों के वीडियो के बारे में सुनकर भी शर्म आती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कहती थी कि माफिया राज खत्म कर दिया जाएगा लेकिन पंजाब में पंजाब में माफिया राज पहले से भी ज्यादा हो गया है. जेलों में बैठे अपराधी लोगों को धमकियां देते है, पंजाब में गायकों, खिलाड़ियों और व्यापारियों की हत्या की जा रही है.
भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस का तोड़ा रिकॉर्ड
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने आप पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक वसूली विधायक के नाम से जाने जाते है. पहले इनकी तरफ से खुद ही विवाद शुरू किया जाता है फिर उससे उगाही का काम करते है. उन्होंने कहा कि समाज में कोई भी खराब से खराब काम का नाम लिजिए आम आदमी पार्टी के नेता उससे जुड़े मिलेगें. आप के विधायकों में पैसा खाने की होड़ मची हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में जो 5 साल में भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाए थे, आम आदमी पार्टी ने उसे एक साल में ही तोड़ दिया है.