CNG-Electric Auto Registration: केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान को एनसीआर में एक जनवरी से केवल सीएनजी और ई-ऑटो का पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान से साल 2026 के अंत तक डीजल ऑटो को चरणबद्ध तरीके से हटाने को कहा. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा बुधवार को एक आदेश जारी किया गया, जिसमें एक जनवरी 2027 से एनसीआर में केवल सीएनजी और ई-ऑटो चलाने का लक्ष्य रखा गया है.


NCR में 1 जनवरी से केवल CNG और E-Auto का होगा रजिस्ट्रेशन


केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने तीन राज्यों को एनसीआर में 1 जनवरी से केवल सीएनजी और ई-ऑटो का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. एनसीआर में दिल्ली, हरियाणा के 14 जिले, उत्तर प्रदेश के आठ जिले और राजस्थान के दो जिले शामिल हैं. दिल्ली में साल 1998 में डीजल ऑटो रिक्शा को सीएनजी में बदलने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया गया था. हालांकि दिल्ली में फिलहाल डीजल से चलने वाले ऑटो का रजिस्ट्रेशन नहीं है, दिल्ली परिवहन विभाग ने पिछले साल अक्टूबर में 4,261 ई-ऑटो के पंजीकरण के लिए एक योजना शुरू की थी.  


बुधवार को राजधानी दिल्ली में धुंध छाई रही, 332 रहा AQI


दिल्ली में पिछले कई दिनों से वायु प्रदूषण है जिसके चलते लोगों के सांस लेने में भी काफी परेशानी होती है. दिल्ली में बुधवार को धुंध छाई रही और हवा भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुई. इस दौरान राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 332 रहा. इससे पहले 29 नवंबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही. मंगलवार की सुबह दिल्ली में AQI 346 दर्ज किया और सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 317 रिकॉर्ड किया. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में सोमवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई.  


Punjab Police Encounter: अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, 2 गिरफ्तार, पांच हथियार बरामद