पंजाब उपचुनाव में बीजेपी ने शिरोमणी अकाली दल से पार्टी में शामिल हुए सोहन सिंह ठंडल को छब्बेवाल सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. वो गुरुवार (24 अक्टूबर) को ही पार्टी में शामिल हुए और कुछ घंटों के भीतर ही उनके नाम की घोषणा कर दी गई.


इन चार सीटों पर होने हैं उपचुनाव


पंजाब की गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. विधायकों के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद ये सीटें खाली हुई थीं. 13 नवंबर को चुनाव होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है.


इससे पहले बीजेपी ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. डेरा बाबा नानक सीट से रविकरण कहलों, गिद्देरबाहा से मनप्रीत बादल और बरनाला से केवल सिंह ढिल्लों को पार्टी ने टिकट दिया है. मनप्रीत बादल पंजाब के वित्तमंत्री रह चुके हैं. वो शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के चचेरे भाई हैं. शिरोमणी अकाली दल ने ऐलान किया है कि वो उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. साल 2023 में इस्तीफा देकर मनप्रीत ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. 


कौन हैं सोहन सिंह ठंडल?


गुरुवार को बीजेपी के पंजाब प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने ठंडल का पार्टी में स्वागत किया. ठंडल ने 2024 का लोकसभा चुनाव होशियारपुर सीट से अकाली दल के टिकट पर लड़ा था, लेकिन हार गए थे. अकाली दल की कोर समिति के सदस्य रहे ठंडल ने 2012 का विधानसभा चुनाव छब्बेवाल सीट से जीता था. लेकिन 2017 और 2022 में हुए चुनावों में उन्हें सफलता नहीं मिली. वह पंजाब में अकाली दल सरकार में जेल, पर्यटन और संस्कृति मंत्री थे.


Satkar Kaur: ड्रग्स तस्करी में आया नाम तो BJP ने सत्कार कौर पर लिया बड़ा एक्शन, सुनील जाखड़ ने जारी किया लेटर