Covid-19 Vaccination: चंडीगढ़ में 18+ आबादी का हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन, जानिए अन्य कैटेगिरी की क्या है स्थिति
चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 100 फीसदी वैक्सीन लग चुकी है. वहीं 15-18 आयुवर्ग के 90 फीसदी बच्चों का टीकाकरण हो चुका है.
Chandigarh Covid-19 Vaccination: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी बढ़ रहे हैं. इस बीच तमाम राज्यों में संक्रमण के आंकड़े बढ़ते देख वैक्सीनेशन भी तेज गति से किया जा रहा है. हालांकि अब काफी संख्या में लोग वैक्सीनेटेड हो चुके हैं और कई लोगों को बूस्टर डोज भी दी जा चुकी है. इस वजह से डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की ये लहर अन्य लहरों के मुकाबले ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी. वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने भी वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा दावा किया है.
चंडीगढ़ में 18+ का 100 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा
दरअसल चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने कहा है कि, केंद्र शासित प्रदेश में 18 साल से अधिक लोगों को 100% वैक्सीन लग गई है और 15 से 18 साल के 90% बच्चों को वैक्सीन लगी है. वहीं 12-14 साल के 29% बच्चों का टीकाकरण हो चुका है. हम कोशिश कर रहे हैं कि अगले 15-20 दिनों में हम सबको वैक्सीन लगा लें.”
आंकड़ों से जानिए चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन की स्थिति
- 81+ आबादी में 10 लाख 84 हजार 476 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है. वहीं 8 लाख 89 हजार 662 लोग फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं.
- 15 से 18 आयु वर्ग के 47 हजार 924 बच्चों को टीके की पहली खुराक मिली है जबकि 27 हजार 265 फुली वैक्सीनेटड हो चुके हैं.
- 12 से 14 आयु वर्ग के कुल 13 हजार 273 बच्चों को टीके की पहली डोज दी गई है वहीं 240 बच्चे फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं.
- प्रिकॉशनरी डोज की बात करें तो अब तक 18 से 59 आयु वर्ग के कुल 590 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज दी गई है वहीं 60 + और हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर में कुल 32 हजार 162 को प्रिशॉशनरी डोज दी गई है.
ये भी पढ़ें
Bhagwant Mann ने इस बात को लेकर दिखाए सख्त तेवर, अकाली दल ने भी मांगा जवाब