Chandigarh Office Timing: सड़कों पर ट्रैफिक जाम कम करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administation) ने ऑफिस टाइमिंग बदल दिया है. शुक्रवार को प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि 21 फरवरी से अब ऑफिस सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक काम करेंगे.


चंडीगढ़ के प्रशासक सलाहकार IAS धर्म पाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है- "पंजाब (मोहाली), हरियाणा (पंचकूला) और केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों के लिए एक साथ सफर करने वाले कर्मचारियों की भीड़ को कम करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन में ऑफिस टाइमिंग बदलने का निर्णय लिया गया है."



आदेश में कहा गया है- "अब केंद्र शासित प्रदेश में नई ऑफिस टाइमिंग सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. यह आदेश 21 फरवरी 2022 यानी सोमवार से लागू होगा."


3 फरवरी से 100% क्षमता के साथ खुल रहे हैं ऑफिस
बता दें कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का असर कम होने के बाद 3 फरवरी को, केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने सरकारी, निजी कार्यालयों और बैंकों में आने वाले कर्मचारियों की संख्या पर प्रतिबंध हटा दिया था. आदेश में कहा गया है कि अब दफ्तर 100% क्षमता के साथ काम कर सकते हैं.


वहीं कोविड के मामले कम होन के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने बीते दिनों पांच केंद्र बाल भवन (सेक्टर 23), इंदिरा हॉलिडे होम (सेक्टर 24), स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सेक्टर 34), पुलिस अस्पताल (सेक्टर 26) और आईएमए (सेक्टर 35) के कोविड सेंटर्स को बंद कर दिया है.


यह भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: पंजाब में प्रचार थमने से कुछ घंटे पहले चरणजीत सिंह चन्नी बोले- भले मैं सीएम कैंडिडेट हूं लेकिन...


Punjab Election 2022: शिवसेना ने कांग्रेस पर जाहिर की नाराजगी, चरणजीत चन्नी के बयान पर खड़े किए सवाल