(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandigarh News: चंडीगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों की सैलरी बढ़ी, NHM और NAS स्टाफ की मांगे मानने पर मजबूर हुआ प्रशासन
Chandigarh: चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा एनएचएम और एनएएस कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया गया है. यह निर्णय चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एनएचएम कार्यकारी समिति की बैठक में हुआ है.
Chandigarh News: चंडीगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन बढ़ाने की मांग को मान लिया गया है. अब एक जनवरी 2022 से नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) और नेशनल एंबुलेंस सर्विस (एनएएस) के कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया जाएगा. यह निर्णय चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एनएचएम कार्यकारी समिति की बैठक के बाद आया है. ये बैठक पिछले साल 31 दिसंबर को हुई थी.
किनते बढ़े वेतन
चंड़ीगढ़ में एक जनवरी से एनएचएम और एनएएस कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया गया है. इसके बाद एनएचएम के जो कार्यकर्ता डीसी रेट पर कार्य कर रहे थे उनका वेतन दस फीसदी बढ़ाया गया है, जिससे उनका वेतन डीसी रेट के 90 से ज्यादा न हो सके. जबकि जिन कर्मचारियों का वेतन बढ़ने के बाद भी डीसी रेट से 70 फीसदी कम रह जाएगा, उनका वेतन 70 फीसदी कर दिया जाएगा.
वेतन वृद्धि के बाद होने वाले अतिरिक्त खर्च को केंद्र शासित प्रदेश द्वारा राज्य के वार्षिक बजट से दिया जाएगा. इससे चंडीगढ़ के 81 फीसदी एनएएस और एनएचएस कर्मचारियों को फायदा होने की उम्मीद है. वहीं जिन 19 फीसदी कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं हो रहा है, उन्हें या तो पहले से ही इसका फायदा हो रहा है या फिर उनका वेतन डीसी रेट से ज्यादा है.
कितने हैं कर्मचारी
अब एनएचएम कर्मचारियों का वेतन केंद्र सरकार के वार्षिक वेतन वृद्धि के अनुसार बढ़ेगा. वहीं डीसी दरों में बदलाव होने पर स्वत: संसोधन नहीं होगा. चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत करीब पांच सौ एनएचएम कर्मचारी काम कर रहे हैं. इनमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, प्रबंधकीय कर्मचारी, नर्सिंग अधिकारी, फार्मेसी अधिकारी, सहायक नर्स दाइयों, लैब तकनीशियन, दंत तकनीशियन और ग्रुप-4 के कर्मचारी काम कर रहे हैं. बता दें कि इन कार्मचारियों का वेतन 2013 में स्वीकृत किए गए न्यूनतम वेतन से कम है.
ये भी पढ़ें-