Chandigarh Water News: चंडीगढ़ प्रशासन ने 11 साल बाद बुधवार को अलग-अलग स्लैब्स में पानी के दाम को 3 रुपये प्रति किलो लीटर से  20 रुपये तक की वृद्धि की है. नए रेट शुक्रवार यानी 1 अप्रैल से लागू होंगे. नए रेट्स के अनुसार, 0-15 किलो लीटर (KL) पानी के स्लैब पर 3 रुपये प्रति KL की वृद्धि होगी, जबकि 16 से 30 KL पानी की श्रेणी में 6 रुपये प्रति KL की वृद्धि होगी. वहीं 31 से 60 KL पानी के लिए 10 रुपये प्रति KL और 60 KL से अधिक पानी की खपत के लिए 20 रुपये प्रति KL की वृद्धि की गई है. चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि विस्तृत चर्चा और केंद्र शासित प्रदेश के नगर निगम के वित्तीय हित को ध्यान में रखते हुए दरों में बढ़ोतरी की गई है.


प्रशासन ने एक आधिकारिक बयान में कहा- "केंद्र शासित प्रदेश में पानी के दरों में पिछली बार 24 मई 2011 को बदला किया गया था. तब से पानी की सप्लाई समेत और अतिरिक्त बुनियादी ढांचे की लागत कई गुना बढ़ गई है, जिससे  लगातार नुकसान हो रहा था." बयान के अनुसार पानी की दरों में बढ़ोतरी के बावजूद, जलापूर्ति और सीवरेज क्षेत्रों को अभी भी सालाना 80 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होगा.


पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से की तुलना
चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा- "पंजाब और हरियाणा की तुलना में 0-15KL और 16-30KL की श्रेणी में दरें और भी कम हैं. यूटी प्रशासन ने कहा "चंडीगढ़ में उच्च श्रेणी में पानी की दरें दिल्ली की तुलना में बहुत कम हैं यानी चंड़ीगढ़ में कीमतें 10 रुपये KL, 20 रुपये  KL हैं जबकि दिल्ली में दाम 43.93 रुपये KL है.  चंडीगढ़ में सीवरेज सेस पानी के वॉल्यूमेट्रिक शुल्क का 30 प्रतिशत है. यह दिल्ली से  60 प्रतिशत कम है."


बयान में यह भी कहा गया कि पीने के पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए उच्च स्लैब में दरें तय की गई हैं.  प्रशासन ने कहा, " सुधारों के बाद अब प्रति दिन 10 घंटे से अधिक की सप्लाई हो रही है. हम भविष्य में 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं."


यह भी पढ़ें:


Punjab: पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए जारी हुए 184 करोड़ रुपए, हर जिले में बनेंगे अंबेडकर भवन, जानिए वेलफेयर स्कीम्स के रिव्यू में हुए और कौन से फैसले


Chandigarh Pet Bylaws: चंडीगढ़ में अब कुत्तों को कहीं भी घुमाने पर नहीं लगेगा जुर्माना, आप और कांग्रेस ने सदन में बहुमत से खारिज किया प्रस्ताव