Chandigarh School News: चंडीगढ़ में अब गैर-टीकाकरण वाले छात्र भी लगा सकेंगे क्लास, कोर्ट के आदेश के बाद बदला फैसला
Chandigarh Schools Unvaccinated Students: चंडीगढ़ प्रशासन ने गैर-टीकाकरण वाले छात्रों को 04 मई से फिजिकल क्लासेस में शामिल न होने देने का अपना फैसला बदल दिया है. जानिए डिटेल्स.
Chandigarh Schools Unvaccinated Students Can Attend Physical Classes: चंडीगढ़ स्कूल (Chandigarh Schools) के छात्रों के लिए राहत की खबर है. चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) ने अपने उस फैसले को वापस ले लिया है जिसमें 12 से 18 साल के गैर-टीकाकरण वाले छात्रों को फिजिकल क्लासेस में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी.
कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ प्रशासन ने कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए आदेश पारित किया था कि 04 मई से यहां के स्कूलों में 12 से 18 साल के एज ग्रुप में बिना वैक्सीन लगाए छात्रों (Chandigarh Unvaccinated Students) को फिजिकल क्लासेस/परीक्षाएं अटेंड करने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि ऐसे छात्रों को कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए और वैसा ही व्यवहार करते हुए क्लासेस अटेंड करने की आज्ञा थी.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आया फैसला –
चंडीगढ़ प्रशासन का ये फैसला उस समय आया जब सुप्रीम कोर्ट ने वैक्सीन की अनिवार्यता खत्म कर दी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले ही आदेश पारित किया था कि वैक्सीनेशन को किसी भी व्यक्ति पर थोपा नहीं जा सकता. इसके अगले दिन ही चंडीगढ़ प्रशासन ने अपना फैसला वापस ले लिया है.
क्या कहना है अधिकारियों का
इस बारे में आला अधिकारियों का कहना है कि कोविड वैक्सीनेशन वैकल्पिक है लेकिन ये प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को वैक्सीनेशन और इसके फायदे के बारे में जागरुक करे. उन्होंने फिर से सभी शिक्षकों से अपील की कि यहां के सभी वैक्सीनेशन लगवाने के पात्र बच्चों और उनके माता-पिता को इसके फायदे के बारे में समझाएं और टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें.
अभिभावकों में था डर
बता दें कि वैक्सीन को लेकर अभी भी चंडीगढ़ के कुछ पैरेंट्स में संकोच और डर है. उन्होंने इस बारे में प्रशासन से विनती भी की थी कि गैर-टीकाकरण वाले छात्रों को स्कूल में फिजिकल क्लासेस या परीक्षाएं अटेंड करने से मना न किया जाए.
यह भी पढ़ें: