पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में सोमवार को सुबह और शाम में हुई बारिश से गर्मी से काफी राहत मिली है. हल्की बारिश से राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. चंडीगढ़ में सोमवार को पिछले 24 घंटे में 11.5 मिलीमीटर बारिश हुई और 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवा चलीं. मौसम के करवट की वजह से चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया.


चंडीगढ़ में सोमवार को जहां सुबह हल्की बारिश हुई वहीं देर शाम हुई बारिश ने तापमान काफी कम कर दिया है. शहर में सुबह करीब साढ़े तीन बजे हल्की बारिश हुई, जिससे चंडीगढ़ वासियों को तपती गर्मी से काफी राहत मिली. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है, मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 मई तक अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. 


Sangrur Bypoll 2022: अमरिंदर सिंह राजा ने दी सुनील जाखड़ को संगरूर से चुनाव लड़ने की चुनौती, कहा- मैं मुकाबले के लिए तैयार हूं


मौसम विभाग की इस रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगों को कुछ समय के लिए चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी. पिछले कुछ दिनों से शहर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था. पिछले महीनों के तापमान की वजह से चंडीगढ़ में लोगों का गर्मी से बुरा हाल था और अब बारिश की वजह से लोगों को काफी राहत मिली है. बारिश के कारण रविवार को अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस से 7.4 डिग्री घटकर सोमवार को 30.7 डिग्री सेल्सियस रह गया. चंडीगढ़ में पिछली बार अधिकतम तापमान यह कम था 13 मार्च को जब तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. चंडीगढ़ आईएमडी के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा मंगलवार को तापमान कम रहेगा लेकिन बुधवार से बढ़ने लगेगा.


Punjab IAS Officers Transfer: पंजाब में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IAS और 34 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर