Air Fare Price Hike: रूस-यूक्रेन युद्ध का हवाई किराए पर पड़ रहा सीधा असर, चंडीगढ़ से बड़े शहरों की उड़ाने हुईं इतनी महंगी
Chandigarh Airport पर एक एयरलाइन ऑपरेटर ने कहा कि प्रति यात्री दिल्ली रूट पर किराया 2,700 से 3,100 रुपये से बढ़कर 4,200 रुपये 4,500 रुपये हो गया है. अन्य रूट्स पर भी किराए में खासी बढ़ोतरी हुई है.
Air Fare Price Hike: लंबे समंय से चल रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के प्रभाव हवाई किराए में दिखाई दे रहे हैं. ट्रैवल एजेंटों के अनुसार, चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chandigarh International Airport) से घरेलू उड़ानों के लिए 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिवरपूल हॉलिडेज के चंडीगढ़ स्थित ट्रैवल एजेंट परमिंदर सिंह सेठी ने कहा कि घरेलू क्षेत्र में तेजी आई है. उन्होंने कहा, "हालांकि हमें बुकिंग मिल रही है, लेकिन यात्रियों को परेशानी हो रही है."
प्रति यात्री इतना हुआ मुख्य रूटों का किराया
चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक एयरलाइन ऑपरेटर ने कहा कि प्रति यात्री दिल्ली रूट पर किराया 2,700 से 3,100 रुपये से बढ़कर 4,200 रुपये 4,500 रुपये हो गया है, जबकि मुंबई के लिए दरें 5,500 रुपये से 5,700 रुपये से बढ़कर 8,300 रुपये से 8,500 रुपये हो गई हैं. बकौल टाइम्स ऑफ इंडिया चंडीगढ़ से बेंगलुरु का हवाई किराया अब एक यात्रा के लिए प्रति यात्री 6,500 रुपये से 7,500 रुपये के बीच है. यह आंकड़ा पहले प्रति यात्री 5,300 रुपये से 5,800 रुपये था.
फ्लेक्सी फेयर में भी हुआ बदलाव
इसके अलावा आने वाले दिन के लिए हवाई टिकट खरीदने की फ्लेक्सी फेयर पॉलिसी महंगी है. फ्लेक्सी फेयर के तहत, दिल्ली के लिए हवाई टिकट की कीमत 5,800 से 6,500 रुपये है. मुंबई के लिए, यह 9,800 रुपये से 10,000 रुपये के बीच है. बेंगलुरु के लिए यह आंकड़ा 12,000 रुपये से 13,500 रुपये है.