Chandigarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में एलान किया है कि केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ स्थित हवाई अड्डे (Chandigarh Airport) का नाम बदला जाएगा. प्रधानमंत्री ने बताया कि अब चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आज़म भगत सिंह (Bhagat Singh) के नाम पर रखा जाएगा. प्रधानमंत्री के इस एलान पर पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के फैसले के साथ ही पंजाब सरकार (Punjab Government) की पुरानी मांग पर मुहर लग गई.
इस बाबत पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार की कोशिशें रंग लाई हैं. एक ट्वीट में सीएम मान ने कहा- "चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने के फैसले का हम पूरे पंजाब की ओर से स्वागत करते हैं. पंजाबियों की पुरानी मांग को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद."
आम आदमी पार्टी ने की थी ये मांग
पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने भी यह मांग की थी कि चंडीगढ़ स्थित हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा जाए. पंजाब सरकार ने हरियाणा सरकार के साथ वार्ता कर हवाई अड्डे का नाम बदलने पर सहमति जताई जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुहर लगा दी.
गौरतलब है कि मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा- "28 सितम्बर को अमृत महोत्सव का एक विशेष दिन आ रहा है. इस दिन हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी की जयंती मनाएंगे." प्रधानमंत्री ने कहा- "भगत सिंह जी की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है यह तय किया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा."
इसके अलावा पीएम ने कहा- "शहीदों के स्मारक, उनके नाम पर स्थानों और संस्थानों के नाम हमें कर्तव्य के लिए प्रेरणा देते हैं." उन्होंने कहा- "अभी कुछ दिन पहले ही देश ने कर्तव्यपथ पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की मूर्ति की स्थापना के जरिये भी ऐसा ही एक प्रयास किया है और अब शहीद भगत सिंह के नाम से चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम इस दिशा में एक और कदम है."