चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर एक  प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक सवाल को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों को डंगर कहा, इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि इस तरह का जंगलीपना कभी नहीं देखा है. किरण खेर ने सेक्टर 33 स्थित चंडीगढ़ बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आप पार्षदों के आरोपों के बारे में एक सवाल पर कहा कि महापौर, एमसी अधिकारी और यूटी प्रशासन अपने वार्डों में परियोजनाओं की अनुमति नहीं दे रहे थे.


आप पार्षदों के आरोपों के जवाब में खेर ने कहा यह उनका एजेंडा है कि किसी की न सुनें और न ही किसी के फैसले को स्वीकार करें. उन्होंने एमसी चुनाव के बाद पहली ही सदन की बैठक में हंगामा किया. उन्हें सदन की गरिमा को ध्यान में रखना चाहिए और कुछ सम्मान करना चाहिए. उन्होंने टेबल और शीशे तोड़े, मैंने ऐसा जंगलीपन कभी नहीं देखा. ऐसा लग रहा था जैसा वह डूंगर (जानवर) की तरह घूम रहे थे मानों सदन में जानवरों ने कब्जा कर लिया हो.


बीजेपी सांसद ने कहा कि कैंसर से उबरने के बाद यह मेरी पहली जनसभा थी. आप की महिला पार्षद इतनी जोर से धक्का-मुक्की कर रही थीं, ऐसा लग रहा था कि वे हमें मार देंगी. मैंने अपने एमपीलैड फंड से कांग्रेस पार्षदों की भी मदद की है, जब उन्होंने अपने वार्डों में कुछ काम मांगे थे. अब इनसे क्या बात करें, क्या मदद करें क्योंकि आप पार्षदों से बात करने का कोई मतलब नहीं है.


Punjab News: PIMS की मीटिंग के बाद CM भगवंत मान का चौंकाने वाला ट्वीट, सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर की तारीफ


किरण खेर के बयानों आप ने भी दी प्रतिक्रिया


आप चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने किरण खेर के बयानों पर कहा कि वह इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए सम्मानित सांसद के साथ सहानुभूति रख सकते हैं, शहर की सांसद को इस तरह के शब्दों का प्रयोग करने से पहले सोचना चाहिए.


Punjab News: अरविंद केजरीवाल से मिलने दिल्ली पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान, इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा