पंजाब की आप सरकार पर आए दिन विपक्षी पार्टियों के नेता निशाना साधते रहते हैं. अब चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने पंजाब की आप सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. अरुण सूद ने कहा चंडीगढ़ को पंजाब से कंट्रोल करना चाहती है आम आदमी पार्टी. पंजाब सरकार का प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर दबाव बनवाना दुर्भाग्यपूर्ण है. चंडीगढ़ प्रशासन में भगवंत मान की दखलअंदाजी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं  होगी. चंडीगढ़ में आप पार्षदों को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने मुताबिक चला रहे हैं.


अरुण सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी ओछी और घटिया राजनीति कर रही है. क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री को चंडीगढ़ प्रशासन के कार्यों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. बीजेपी का यह बयान जब सामने आया है जब चंडीगढ़ आप पार्षदों ने कहा कि सीएम मान ने उन्हें नगर आयुक्त अनिंदिता मित्रा के साथ बैठक करने और चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया. हालांकि जब उन्होंने उनसे शिकायत की कि उनके विकास कार्य नहीं किए गए थे, कतो अधिकारी उनकी एक नहीं सुन रहे थे.


Punjab News: बजट पेश होने से पहले ही पंजाब के लोगों को बड़ी राहत, इसलिए नहीं पड़ेगा कोई नया बोझ


चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन के कामकाज में दखल देने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कौन हैं. आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ में पंजाब सरकार का सीधा हस्तक्षेप चाहती है और चंडीगढ़ को पंजाब से नियंत्रित करना चाहती है जिसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा. सीएम भगवंत मान के पास क्या अधिकार है, जबकि उन्होंने पार्षदों को आश्वासन दिया कि वह नगर आयुक्त सहित अधिकारियों से बात करेंगे. क्या वे चंडीगढ़ को रिमोट कंट्रोल से चलाना चाहते हैं जैसे उनकी सरकार दिल्ली में रिमोट कंट्रोल से चलाई जा रही है? बता दें कि नगर आयु्क्त आनंदिता मित्रा और अन्य अधिकारी जो पंजाब से चंडीगढ़ में आए हुए है, सभी सिविल सर्विस स्तर के प्रशासनिक अधिकारी हैं.