Punjab News: चंडीगढ़ में भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सरकार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोरदार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहीं चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है. दरअसल बीजेपी ने तय किया था कि आज आम आदमी (AAM AADMI PARTY) के पार्टी के नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सीएम मान के आवास का घेराव करने जाएंगे. बीजेपी पंजाब अध्यक्ष अश्वनी शर्मा प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं जब बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक दिया. 


आप ने लगाया बीजेपी पर आरोप
वहीं पंजाब सरकार ने 27 सितंबर को विधानसभा का सत्र बुलाने का फैसला किया है. यह नियमित सत्र होगा. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र की मंजूरी को वापस ले लिया था. उनका कहना था कि विश्वास मत  हासिल करने के लिए विशेष सत्र बुलाने का कोई नियम नहीं है. इसके बाद से भगवंत मान के नेतृतव वाली आम आदमी पार्टी  की सरकार उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. बीजेपी पर अपने सरकार को अस्थिर करने और विधायकों को लालच देकर खरीदने की कोशिश करने का आरोप आप ने लगाया था. उसने इसे ऑपरेशन लोटस नाम दिया था. 


आप के विधायकों की आपात बैठक
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को अपने विधायकों की आपत बैठक की. इसमें फैसला किया गया कि अगले सप्ताह विधानसभा का दो दिवसिय नियमित सत्र आयोजित किया जाएगा, जिससे विश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सके.इस बैठक में मौजूद एक सूत्र ने अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, ''नियमित सत्र अगले सप्ताह बुलाया जाएगा. इसमें नियमित प्रश्नकाल होगा, शून्यकाल होगा और विधायी कार्य किया जाएगा. इस सत्र में हम विश्वास प्रस्ताव भी रखेंगे.''



ये भी पढ़ें


चंडीगढ़ MMS कांड में बड़ा खुलासा, आरोपी लड़की को सेना का जवान कर रहा था ब्लैकमेल


Punjab Politics: पंजाब आप के विधायक आज राजभवन तक निकालेंगे शांति मार्च, राज्यपाल के इस फैसले का कर रहे हैं विरोध