चंडीगढ़ में रिजल्ट से पहले कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी बोले, ' हनुमान का दिन है, ईवीएम...'
Lok Sabha Election Result 2024:चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा कि जो भी जनता का फैसला होगा, स्वीकार होगा. उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार से है.
Chandigarh Lok Sabha Election Result: चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष तिवारी उत्सुक दिखे. उन्होंने कहा कि मंगलवार का दिन है, हनुमान का दिन है, ईवीएम खुल जाएगी, राय सामने आ जाएगी.
उन्होंने कहा, ''जो ईवीएम में होगा उसको आदर पूर्वक सम्मान करना चाहिए. यही लोकतंत्र की क्षमता है.एक बजे तक सब कुछ साफ हो जाएगा. अटकलों का बाजार में हम शामिल नहीं होना चाहते हैं. एग्जिट पोल की कितनी विश्वसीनता होती है, आप ज्यादा जानते है.''
#WATCH | Congress MP and party candidate from Chandigarh Manish Tewari says, "..It is Tuesday, Hanuman's day. People have expressed their opinions. The opinions are locked in the EVMs. The EVMs will open and the opinion will come out. Whatever the people's decision will be,… pic.twitter.com/yptpWNkKN4
— ANI (@ANI) June 4, 2024
चंडीगढ़ में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन किया है. कांग्रेस उम्मीदवार का मुकाबला बीजेपी के संजय टंडन से है. चंडीगढ़ सीट से 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी की किरण खेर ने जीत दर्ज की थी. इस बार पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिए.
गुरजीत सिंह औजला ने कहा?
वहीं अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि थोड़ी देर में मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार बनेगी.
#WATCH | Punjab: Congress candidate from Amritsar Gurjeet Singh Aujla says, "Counting for the 18th Lok Sabha is about to begin. A new, democratically elected government will be formed in the country. We hope the INDIA alliance forms the government. In Punjab, we will win 8-9… pic.twitter.com/KaUeJ4G91c
— ANI (@ANI) June 4, 2024
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. पंजाब में हम 8 से 9 सीटें जीतेंगे. देश में 295 सीटें हमें मिलेंगी.