Chandigarh Lok Sabha Election Result: चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष तिवारी उत्सुक दिखे. उन्होंने कहा कि मंगलवार का दिन है, हनुमान का दिन है, ईवीएम खुल जाएगी, राय सामने आ जाएगी.
उन्होंने कहा, ''जो ईवीएम में होगा उसको आदर पूर्वक सम्मान करना चाहिए. यही लोकतंत्र की क्षमता है.एक बजे तक सब कुछ साफ हो जाएगा. अटकलों का बाजार में हम शामिल नहीं होना चाहते हैं. एग्जिट पोल की कितनी विश्वसीनता होती है, आप ज्यादा जानते है.''
चंडीगढ़ में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन किया है. कांग्रेस उम्मीदवार का मुकाबला बीजेपी के संजय टंडन से है. चंडीगढ़ सीट से 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी की किरण खेर ने जीत दर्ज की थी. इस बार पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिए.
गुरजीत सिंह औजला ने कहा?
वहीं अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि थोड़ी देर में मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. पंजाब में हम 8 से 9 सीटें जीतेंगे. देश में 295 सीटें हमें मिलेंगी.