Chandigarh Crime: बॉयफ्रेंड के कहने पर लड़कियों के बाथरूम में लगाया खुफिया कैमरा, ऐसे हुआ खुलासा
Chandigarh News: चंडीगढ़ में ब्वॉयफ्रेंड के कहने पर युवती द्वारा वॉशरूम के गीजर में कैमरा लगाने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है.
Chandigarh News: चंडीगढ़ में एक किराये के मकान में महिलाओं के वॉशरूम में लगे गीजर में एक खुफिया कैमरा पाए जाने के बाद एक महिला और उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मकान मालिक ने मामले की सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि यह कैमरा कुछ दिन पहले घर में किराये पर रहने आई एक युवती द्वारा कथित तौर पर लगाया गया था और इस घर में चार अन्य महिलाएं पहले से ही किराये पर रहती हैं.
पुरुष साथी के कहने पर युवती ने लगाया था कैमरा
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती ने कथित तौर पर अपने पुरुष साथी के कहने पर यह कैमरा लगाया था और उसी ने उपकरण उपलब्ध कराए थे. चंडीगढ़ पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक गुरमुख सिंह ने बताया कि सेक्टर-22 में किराए पर रहने वाली एक युवती ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा, ‘‘पाया गया कि किराये पर रहने वाली महिलाओं में से एक ने कैमरे को लगाया था. हमने उसे और सेक्टर-20 में रहने वाले उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों के फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेंजे
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से विस्तार से पूछताछ की गई है. उनके मोबाइल फोन और उपकरणों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. आरोपी महिला ने बताया कि उसके पुरुष साथी ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था. इस पूरे मामले के पीछे असली उद्देश्य क्या था, इसकी अभी भी जांच चल रही है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
दरअसल, किराये के मकान में रहने वाली एक युवती जब वॉशरूम में नहाने के लिए गई तो उसकी नजर कैमरे के ऊपर पड़ी. जिसके बाद उसने उसी मकान में रहने वाली अन्य युवतियों की इसकी सूचना दी. जिसके बाद युवतियों की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई. पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही तुरन्त कार्रवाई करते हुए युवती और उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: Punjab: पूर्व CM बेअंत सिंह की हत्या माममे में सजायाफ्ता को दो घंटे की मिली पैरोल, भतीजी की है शादी