Chandigarh Covid-19 Restrictions: चंडीगढ़ में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गंभीर हालात के मद्देनजर चंडीगढ़ प्रशासन ने  गुरुवार को एक बैठक की थी जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान रात का कर्फ्यू लगाने  के अलावा भीड़-भाड़ वाले बाजारों में दुकानों को रोजाना शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से बंद करने सहित कई अन्य निर्णय लिए गए हैं.बता दें कि चंडीगढ़ में गुरुवार को 331 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए.


चंडीगढ़ प्रशासन ने ये लिए बड़े फैसले



  • सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए लोगों की आवाजाही रात 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच प्रतिबंधित रहेगी. 

  • जरूरी गतिविधियों जैसे आपातकालीन सेवाओं, चिकित्सा सुविधाओं, आवश्यक सामानों के परिवहन और उद्योगों और कार्यालयों (सरकारी और निजी दोनों) में कई पारियों के संचालन की अनुमति होगी.

  • राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के साथ-साथ कार्गो और परिवहन बसों, ट्रेनों और हवाई जहाजों पर लोगों और सामानों की आवाजाही की भी अनुमति होगी, इसके बारे में विस्तृत निषेधाज्ञा चंडीगढ़ के जिलाधिकारी द्वारा जारी की जाएगी.

  • बार- सिनेमा- मॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे

  • स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग संस्थान सहित सभी शैक्षणिक संस्थान अगली सूचना तक बंद रहेंगे. हालांकि, ये संस्थान ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से अपने शैक्षणिक कार्यक्रम को जारी रखेंगे.

  • मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज सामान्य रूप से ऑफलाइन मोड में काम करना जारी रख सकते हैं.

  • किसी भी उद्देश्य के लिए इकट्ठा होने के लिए इनडोर के लिए 50 और आउटडोर के लिए 100 व्यक्तियों की सीमा तय की गई है.

  • सेक्टर 26 की सब्जी मंडी में पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके वेंडरों को ही अनुमति दी जाएगी.

  • 10 जनवरी से खुदरा आम जनता के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

  • जरूरी सेवाओं को छोड़कर सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ होगा कामकाज, बाकी वर्क फ्रॉम होम करेंगे.


 भीड़ भरे बाजारों के लिए प्रतिबंध


सेक्टर 19 के पालिका बाजार और सदर बाजार, सेक्टर 15 में पटेल मार्केट, सेक्टर 22 में शास्त्री मार्केट और मोबाइल मार्केट, सेक्टर 41 में कृष्णा मार्केट और सभी अपनी मंडियों को अब से रोजाना शाम 5 बजे तक बंद करना होगा. प्रशासन ने नागरिकों से मास्क पहनकर, सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथ की स्वच्छता बनाए रखने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की भी अपील की है.


ये भी पढ़ें


Jodhpur: जोधपुर में पंजाब के सीएम का फूंका गया पुतला, रैली निकालकर लोगों ने सरकार के सामने रखी ये मांग


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां