Chandigarh News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस दिन चंडीगढ़ में कुछ पाबंदिया लगाने का एलान किया गया है. चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की ओर से इस संबंध में शुक्रवार शाम को आदेश जारी किया गया है. इसके साथ रविवार के दिन चंडीगढ़ में आंशिक रूप से कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है.
इन नियमों का करना होगा पालन
चंडीगढ़ के डीसी और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट विनय प्रताप सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच के दौरान और मैच के बाद पटाखे चलाने पर बैन रहेगा. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि शहर के किसी भी हिस्से में ओपन में बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच नहीं दिखाया जा सकता. इसपर पूर्ण रूप से पाबंदी रहने वाली है. इसके साथ ही कार में तेज आवाज में म्यूजिक, ढोल या ड्रम बजाने पर भी पाबंदी है. इन नियमों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी
चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट विनय प्रताप सिंह के आदेश के बाद चंडीगढ़ पुलिस की ओर से भी लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. पुलिस एडवाइजरी के अनुसार, आम लोगों से इन आदेशों को मानने की अपील की गई है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस दिन रविवार की छुट्टी होने की वजह से शहर में किसी भी तरह का हंगामा या हुड़दंग ना हो जिसको देखते हुए पाबंदियां लगाने का फैसला लिया गया है.