Chandigarh News: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो तेजी से वायरल होता है. अब सोशल मीडिया डीजल वाला पराठा का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ. इसमें कहा गया कि इस ढाबे में पराठा डीजल में फ्राई किया जाता है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वायरल वीडियो को लेकर ढाबे पर छापेमारी की. लेकिन, क्या सचमुच पराठा डीजल में फ्राई किया जाता है? इसको लेकर ढाबा मालिक चन्नी सिंह ने खुद पूरी सच्चाई बताई है.
सोशल मीडिया में चंडीगढ़ के एक ढाबे पर एक शख्स यह दावा करता नजर आ रहा है कि वह परांठे बनाने के लिए जिस तेल का इस्तेमाल करता है, वह डीजल है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स आलू मिक्स पराठे को डीजल में फ्राई कर रहा है. वीडिया बनाने वाले शख्स ने जब पराठे बनाने वाले से पूछा तो वो कहता है कि वो शख्स कहता है कि डीजल वाला पराठा बना रहा है. अगर मजा ना आए खाने में तो रपट लिखाओ थाने में.
डीजल वाले पराठे को लेकर क्या बोले ढाबा मालिक?
वहीं वीडियो वायरल होने पर खुद ढाबा मालिक चन्नी सिंह सामने आए उन्होंने डीजल से पराठा बनाने के दावों का खंडन किया. उन्होंने कहा हम 'डीज़ल पराठा' जैसी कोई चीज नहीं बनाते हैं और न ही ग्राहकों को ऐसी कोई चीज परोसते हैं. एक ब्लॉगर ने वह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया था. ये कॉमन सेंस वाली बात है कि डीजल वाला पराठा ना कोई खाएगा और न ही कोई बनाएगा.
चन्नी सिंह ने कहा कि हमें पता भी नहीं था कि कोई वीडियो वायरल हुई है, जिस ब्लॉगर ने वीडियो बनाई थी उसने भी वीडियो डिलीट कर दी है और लोगों से माफी भी मांगी है. हम केवल खाद्य तेल का उपयोग करते हैं यहां लोगों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाता है. हम यहां से लंगर भी बनकर जाता है. हम लोगों के जीवन से नहीं खेलते.
यह भी पढ़ेंं: Gurugram Crime: गुरुग्राम में नौकर से लड़ाई पर बीच-बचाव करने आए मालिक और उसके भाई पर चढ़ाई कार, एक की मौत