रैपर बादशाह के क्लब के बाहर फेंके गए बम, दो जगहों पर धमाके से चंडीगढ़ में हड़कंप
Chandigarh News: चंडीगढ़ में कम तीव्रता के दो धमाके हुए. घटना सेक्टर 26 की है. दो नाइट क्लब को संदिग्धों ने निशाना बनाने की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![रैपर बादशाह के क्लब के बाहर फेंके गए बम, दो जगहों पर धमाके से चंडीगढ़ में हड़कंप Chandigarh explosion near rapper Badshah Seville club bomb throwing man captured in CCTV ANN रैपर बादशाह के क्लब के बाहर फेंके गए बम, दो जगहों पर धमाके से चंडीगढ़ में हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/6c9988432ca8f868f3ec2ce51298ed481732635261581211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandigarh Blast: राजधानी चंडीगढ़ मंगलवार तड़के धमाके से दहल उठी. सेक्टर 26 के दो नाइट क्लब को संदिग्धों ने निशाना बनाया गया. एक धमाका मशहूर रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर हुआ. रैपर बादशाह के नाइट क्लब का नाम Seville बताया गया है.
Seville नाइट क्लब से करीब 50 मीटर की दूरी पर भी धमाका हुआ. De' Orra नाइट क्लब के बाहर विस्फोटक फेंका गया. धमाके के बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गयी. गनीमत रही कि कम तीव्रता के धमाके हुए. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बादशाह के नाइट क्लब को नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन दूसरे नाइट क्लब के शीशे टूट गये.
राजधानी चंडीगढ़ में दो धमाकों से हड़कंप
टूटे हुए शीशे वाली जगह पर धमाके के निशान साफ देखे जा सकते हैं. धमाकों से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. फुटेज में एक संदिग्ध बम फेंककर भागते हुए नजर आ रहा है. पुलिस का कहना है कि बाइक पर सवार दो शख्स धमाका कर भाग गये. मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच में जुट गयी है.
निशाने पर रैपर बादशाह का नाइट क्लब
पुलिस के मुताबिक तड़के लगभग 3.30 बजे सेक्टर में जोरदार आवाज सुनाई दी. धमाके को गंभीरता से लेते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. पुलिस धमाके के पीछे का उद्देश्य पता लगा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है. सवाल उठ रहा है कि नाइट क्लब को निशाना बनाने की मंशा क्या थी. चंडीगढ़ पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद हमलावरों की मंशा का पता चलने की उम्मीद है. अवैध वसूली के लिए क्लब संचालकों को डराने की भी बात कही जा रही है. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
लुधियाना में कपड़ा कारोबारी का दिनदहाड़े अपहरण, ऑफिस से जबरन कार में बैठाकर ले गए बदमाश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)