Chandigarh News: चंडीगढ़ में अब मास्क लगाना नहीं है जरूरी, फाइन को हटाया गया
Chandigarh News: चंडीगढ़ के लोगों को बड़ी राहत दी गई है. अब शहर में मास्क ना पहनने पर जुर्माना नहीं लगेगा. चंडीगढ़ में सोमवार को कोरोना का सिर्फ एक केस सामने आया.
Chandigarh News: दो साल के लंबे अंतराल के बाद देश को कोरोना वायरस महामारी से राहत मिलती हुई दिख रही है. देशभर में कोरोना के मामलों की संख्या एक हजार से भी कम होने के बाद राज्य सरकारों और प्रशासन की ओर से महामारी को लेकर लगी पाबंदियों को कम किया जा रहा है. दिल्ली और हरियाणा की राह पर चलते हुए चंडीगढ़ ने भी मास्क नहीं पहनने पर लगने वाले जुर्माने को हटा दिया है.
चंडीगढ़ प्रशासन का कहना है कि नागरिक अपनी मर्जी से मास्क पहन सकते हैं. इससे पहले चंडीगढ़ में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये फाइन लगाया जाता था. एक अधिकारी ने कहा, ''लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है. लेकिन अब पब्लिक प्लेसेस में मास्क पहनना जरूरी नहीं है.''
कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के बाद मास्क को लेकर नियम बनाया गया था और यह नियम मार्च 2020 में लागू हुआ था. मास्क को लेकर फाइन का एलान शुरुआती लॉकडाउन से पहले ही कर दिया गया था.
चंडीगढ में आया कोरोना का एक मामला
हालांकि टाइम के साथ मास्क से जुड़े नियमों में राहत भी दी जाती रही है. हाल ही में बाइक और कार चलाने वालों को मास्क का इस्तेमाल अपनी मर्जी से ही करने की छूट दी गई थी. हालांकि उस समय सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना जरूरी था.
पंजाब और हरियाणा की सरकारों ने चंडीगढ़ के नजदीक लगने वाले शहर मोहाली, पंचकुला में मास्क को लेकर फाइन पहले ही हटा लिया था. चंडीगढ़ में अब कोरोना वायरस नहीं के बराबर ही बचा है. सोमवार को चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का सिर्फ एक ही मामला सामने आया.
Bhagwant Mann की सरकार ने गन्ना किसानों को लेकर लिया अहम फैसला, इसलिए किया गया टास्क फोर्स का गठन