Chandigarh Fire News: चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित मिनी सचिवालय की तीसरी मंजिल पर रविवार (5 जनवरी) को आग लग गई है. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक ये घटना करीब सवा चार बजे हुई, जब मिनी सचिवालय में आग धधक उठी. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
गनीमत ये रही कि इस आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं हादसे से कितना नुकसान हुआ है अभी इसका आकलन करना मुश्किल है.