Chandigarh Firing News: चंडीगढ़ कोर्ट कॉम्प्लेक्स में फायरिगं की घटना सामने आई है. दरअसल दो पक्ष एक मैरिज डिस्प्यूट के सिलसिले में फैमिली कोर्ट में आए थे. इस दौरान पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू ने अपने दामाद पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौत हो गई, मरने वाला दामाद हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में आईआरएस था.


दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी कि तभी आरोपी ने बाथरूम जाने की बात कही. इस पर उसके दामाद ने कहा कि मैं रास्ता बताता हूं. दोनों कमरे से बाहर निकल गए.


फायरिंग से कोर्ट में हड़कंप


इसी दौरान आरोपी ने अपनी बंदूक से पांच फायर किए. इनमें से दो गोली युवक को लगी. वहीं एक गोली अंदर कमरे के दरवाजे पर लगी. दो फायर खाली चले गए. गोली की आवाज सुनते ही कोर्ट में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे वकीलों ने आरोपी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी.


आरोपी को हिरासत में लिया गया


इसके बाद घायल IRS अधिकारी हरप्रीत सिंह को सेक्टर 16 अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में बंद आरोपी को हिरासत में लिया और थाने ले गई. दोनों परिवार मध्यस्थता सत्र के लिए जिला अदालत पहुंचे थे, लेकिन हरप्रीत सिंह की हत्या उनके ससुर ने ही कर दी.


कोर्ट में वारदात के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई. हरप्रीत अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक विवाद में उलझा हुआ था और मामले की सुनवाई के लिए जिला अदालत पहुंचा था. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में यह तीसरी मध्यस्थता सुनवाई थी. 


पिछले साल नवंबर में, पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने पंजाब पुलिस के मानवाधिकार सेल के तत्कालीन सहायक महानिरीक्षक मलविंदर सिंह सिद्धू के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करने, धोखाधड़ी, ब्लैकमेल, जबरन वसूली और सरकारी कर्मचारियों से रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया था.


ये भी पढ़ें:


Panipat News: बाप पर भारी पड़ी बेटे की करतूत, फैक्ट्री बेचकर भी नहीं चुका पाया 22 करोड़ का कर्ज, अब पुलिस से लगाई गुहार