Punjab Polices: मंत्री फौजा सिंह सरारी का आडियो हो रहा वायरल, ठेकेदारों को फंसाने की हो रही चर्चा
पंजाब सरकार में फूड प्रोसेसिंग और बागबानी मंत्री फौजा सिंह सरारी की पांच मिनट 36 सेकंड का एक कथित सौदेबाजी का ऑडियो वायरल हो रहा है. मंत्री ने इस फेक बताया है.
Chandigarh News: पंजाब के मंत्री फौजा सिंह सरारी और उनके पूर्व सहयोगी के बीच कुछ ठेकेदारों को 'जाल' में फंसाने के तरीकों की कथित चर्चा करते ऑडियो क्लिप इंटरनेट पर आने से मंत्री की मुश्किलें बढ़ गई है. हालांकि, खाद्य प्रसंस्करण और रक्षा सेवा कल्याण मामलों के मंत्री सरारी ने इन आरोपों से इनकार किया है. वहीं, विपक्षी कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने सोमवार को मंत्री को बर्खास्त करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की.
मंत्री ने कहा 'फंसाया जा रहा'
ऑडियो क्लिप में सरारी अपने पूर्व सहयोगी तरसेम लाल कपूर से कथित तौर पर खाद्यान्न परिवहन से जुड़े ठेकेदारों को सरकारी अधिकारियों की मदद से 'जाल' में फंसाने के तरीकों की चर्चा कर रहे हैं ताकि उनसे बाद में पैसे मांग जा सके. कैबिनेट मंत्री ने ऑडियो की प्रमाणिकता पर सवाल उठाया और कपूर पर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने का दावा किया. गौरतलब है कि कपूर के रिश्तेदार जॉनी के खिलाफ निजी कार पर राष्ट्रीय ध्वज के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया गया था और बाद में उसे गिरफ्तार किया गया था. सरारी ने कहा कि कपूर चाहते थे कि वह जॉनी की रिहाई में मदद करें लेकिन उन्होंने इसमें सहायता से इनकार कर दिया जिसके चलते उन्हें फंसाया जा रहा है.
Its now a test of @BhagwantMann on d issue of corruption in high places as he arrested Dr Singla on charges that were never made public but in d case of Minister Sarari his audio on corruption is in public domain?If he retains Sarari it would mean action against Singla was bogus pic.twitter.com/wDJExG5vpD
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) September 11, 2022
आडियों हो रहा वायरल
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने इस वायरल आडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सीएम भगवंत मान से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. इस कथित आडियों में मंत्री और ओएसडी में बातचीत हो रही है. जिसमें मंत्री फौजा सिंह सरारी को ओएसडी चाय पीने की बात करे हैं. इस आडियों में डीएफएससी का भी जिक्र है. वहीं इस ऑडियो पर मंत्री सुखपाल सिंह ने कहा कि यह वायरल आडियो फेक है.
Punjab News: धान के बौने रोग से पंजाब के किसान परेशान, 34 हजार हेक्टर से अधिक फसल प्रभावित