Chandigarh News: पंजाब के मंत्री फौजा सिंह सरारी और उनके पूर्व सहयोगी के बीच कुछ ठेकेदारों को 'जाल' में फंसाने के तरीकों की कथित चर्चा करते ऑडियो क्लिप इंटरनेट पर आने से मंत्री की मुश्किलें बढ़ गई है. हालांकि, खाद्य प्रसंस्करण और रक्षा सेवा कल्याण मामलों के मंत्री सरारी ने इन आरोपों से इनकार किया है. वहीं, विपक्षी कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने सोमवार को मंत्री को बर्खास्त करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की.


मंत्री ने कहा 'फंसाया जा रहा'
ऑडियो क्लिप में सरारी अपने पूर्व सहयोगी तरसेम लाल कपूर से कथित तौर पर खाद्यान्न परिवहन से जुड़े ठेकेदारों को सरकारी अधिकारियों की मदद से 'जाल' में फंसाने के तरीकों की चर्चा कर रहे हैं ताकि उनसे बाद में पैसे मांग जा सके. कैबिनेट मंत्री ने ऑडियो की प्रमाणिकता पर सवाल उठाया और कपूर पर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने का दावा किया. गौरतलब है कि कपूर के रिश्तेदार जॉनी के खिलाफ निजी कार पर राष्ट्रीय ध्वज के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया गया था और बाद में उसे गिरफ्तार किया गया था. सरारी ने कहा कि कपूर चाहते थे कि वह जॉनी की रिहाई में मदद करें लेकिन उन्होंने इसमें सहायता से इनकार कर दिया जिसके चलते उन्हें फंसाया जा रहा है.






PPSC Answer Key 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग ने जारी कि इंस्पेक्टर पदों की आंसर-की, इन आसान स्टेप्स से ऐसे करें डाउनलोड


आडियों हो रहा वायरल
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने इस वायरल आडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सीएम भगवंत मान से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. इस कथित आडियों में मंत्री और ओएसडी में बातचीत हो रही है. जिसमें मंत्री फौजा सिंह सरारी को ओएसडी चाय पीने की बात करे हैं. इस आडियों में डीएफएससी का भी जिक्र है. वहीं इस ऑडियो पर मंत्री सुखपाल सिंह ने कहा कि यह वायरल आडियो फेक है.


Punjab News: धान के बौने रोग से पंजाब के किसान परेशान, 34 हजार हेक्टर से अधिक फसल प्रभावित