चंडीगढ़ में ग्रेनेड हमले के आरोपी रोहन मसीह को पुलिस रिमांड, दूसरे आरोपी की भी पहचान
Chandigarh Hand Grenade: चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के आरोपी रोहन मसीह से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है. रोहन को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है. इसके दूसरे साथी की भी पुलिस तलाश कर रही है.
Chandigarh Hand Grenade Attack Case: चंडीगढ़ में किए ग्रेनेड हमले के आरोपी रोहन मसीह को गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार (13 सितंबर) को अमृतसर की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बीते दिन चंडीगढ़ में एक कोठी पर हैंड ग्रेनेड फेंकने की घटना के बाद वहां सीसीटीवी में दो युवकों में से एक रोहन मसीह की पहचान हुई थी. दूसरे आरोपी की भी पहचान हो गई है.
आरोप रोहन मसीह सरहदी क्षेत्र रामदास के पासियां गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि रोहन को इस ग्रेनेड हमले के लिए विदेश में बैठे आतंकी से निर्देश मिले थे. अभी भी इस घटना में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है.
रोहन मसीह से पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे
चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के आरोपी रोहन मसीह से पूछताछ में बड़े और कई अहम खुलासे होने की संभावना है. हालांकि पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की और बस इतना ही कहा कि इससे पिस्टल बरामद हुआ है और चंडीगढ़ की घटना से सबंधित है.
अमृतसर से हुई रोहन की गिरफ्तारी
बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक कोठी में बुधवार (11 सितंबर) को विस्फोट करने वाले मुख्य आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहन मसीह को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया. चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित मकान में बुधवार शाम को कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था.
मकान मालिक ने दावा किया था कि ऑटो में सवार दो लोगों ने घर पर ग्रेनेड फेंका था. जिसके बाद पुलिस और केंद्रीय एजेंसी ने ज्वाइंड ऑपरेशन चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक उसने पूछताछ में ग्रेनेड अटैक की बात स्वीकार की है. गिरफ़्तार आरोपी रोहन मसीह अमृतसर के पासियां गांव का रहने वाला है. कनाडा बेस्ड गैंगस्टर हैप्पी पासियां भी इसी गांव का ही रहने वाला है.
ग्रेनेड फेंकने वाले दूसरे साथी की भी पहचान
ग्रेनेड फेंकने वाले उसके दूसरे साथी की पहचान भी हो गई है. उसके श्रीनगर होने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ग्रेनेड हमले का दूसरा आरोपी कश्मीर में बैट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है. दोनों पंजाब के रहने वाले हैं. पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस की टीमें दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है और दूसरे राज्यों में भी दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें:
'राहुल गांधी को जान से मारने की मिल रहीं धमकियां', सिखों पर बयान को लेकर चरणजीत चन्नी का बड़ा आरोप