Hand Grenade Thrown In Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में एक घर पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया है. जानकारी के मुताबिक विस्फोट होने से घर के शीशे टूटे हैं, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि हाउस नंबर 575 में ग्रेनेड फेंकने की घटना सामने आई है. इस वीडियो में घर के अंदर टूटे हुए कांच के टूकड़े दिख रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार होकर आए दो लोगों ने ग्रेनेड फेंका. पुलिस ने ऑटो को पकड़ा है. पंजाब पुलिस के बर्खास्त मुलज़िमों पर वारदात को अंजाम देने का शक है. जिस पुलिस अफ़सर को टारगेट किया गया, वो जालंधर के पास नकोदर में तैनात रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर महीने में इनकी रेकी हुई थी.  पंजाब पुलिस भी चंडीगढ़ पुलिस के साथ अलर्ट है. 






होटल माउंट व्यू इलाके में घटना


जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के जिस सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड फेंका गया है वो होटल माउंट व्यू का इलाका है. सभी आला अधिकारी वहां पर मौजूद हैं. इस बात की पड़ताल की जा रही है कि क्या कनेक्शन हो सकता है और इस घटना को अंजाम देने के पीछे कौन लोग हो सकते हैं. 


CSFL और बम निरोधक दस्ता मौके पर


सीएसएफएल (CSFL) की टीम उस स्थान पर पहुंच गई है, जहां चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में एक घर पर एक संदिग्ध विस्फोट हुआ है. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी मौके पर मौजूद है. चंडीगढ़ पुलिस के पीआरओ दलबीर सिंह ने कहा, "कोठी नंबर 575 में एक विस्फोट हुआ है. हम इसकी जांच कर रहे हैं. सीएफएसएल टीम यहां मौजूद है. ये घटना शाम करीब 6 बजे हुई."


जानकारी के मुताबिक ग्रेनेड संदिग्ध रूप से शिमला यूनिवर्सिटी के रिटायर प्रोफेसर केके मल्होत्रा ​​(ऑस्ट्रेलियाई नागरिक/95 वर्ष की आयु) के स्वामित्व वाली कोठी नंबर 575, जो चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में स्थित है. बताया जा रहा है कि एक चलती ऑटो रिक्शा के अंदर से ये ग्रेनेड फेंका गया था. ग्रेनेड कोठी के सामने वाले आंगन में फटा जहां मल्होत्रा ​​का बेटा लॉन में बैठा था. 


हालांकि, शीशे की खिड़कियों को कुछ क्षति के अलावा विस्फोट से कोई हताहत या घायल नहीं हुआ. संदिग्ध ऑटोरिक्शा आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस समय घर की पहली मंजिल पर हरमनजीत सिंह सिद्धू, पुत्र सज्जन सिंह निवासी मकान नं. 16, दशमेश नगर, फ़िरोज़पुर शहर, जो ट्रेडिंग पर एक इंस्टा चैनल (हरमनसिद्धू 0025 के नाम से) चलाता है, किरायेदार के रूप में रहता है.


यहां एक अन्य किरायेदार की पहचान सुषमा पत्नी स्वर्गीय राम शरण सिंगला निवासी पटियाला गेट, नाभा के रूप में हुई है. उनकी बेटी तन्वी ए गांधी एंड एसोसिएट्स (62, सेक्टर-2) में सीए की ट्रेनिंग कर रही है.